मुरैना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता में वापसी के लिए कमर कस ली है और अब वह ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर कब्जा जमाने के लिए अंचल के सघन दौरे पर हैं. कमलनाथ 14 अक्टूबर को मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में आएंगे और बागचीनी चौखटा के नजदीक आम सभा को संबोधित करेंगे.
कमलनाथ के आने की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कमेटी ने सभा स्थल के लिए जगह का चयन करने के लिए क्षेत्र का भ्रमण किया. जिस पर बागचीनी चौखटा के पास खुले मैदान में किसानों के खेतों की जगह को चयनित किया गया है, जहां बड़ी संख्या में आने वाली भीड़ को भी व्यवस्थित बिठाया जा सके.
पढ़े-बड़ामलहरा को सम्मान दिलाने लड़ रहीं चुनाव, देखिए कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती से खास बातचीत
सुमावली विधानसभा के प्रभारी और पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष बागचीनी राकेश परमार और प्रदेश सचिव राम लखन दंडोतिया ने जगह का चयन कर कमलनाथ की सभा के लिए टेंट लगाने की कार्रवाई को अंतिम रूप दिया है.
बताया जा रहा है कि कमलनाथ की सभा में बागचीनी में सुमावली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित करने की तैयारी में है, हालांकि उनके साथ मुरैना जिले के दौरे पर कांग्रेस के और कौन-कौन से नेता होंगे, इस संबंध में अभी कोई अधिकृत का कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास नहीं आया है.