मुरैना। वन विभाग की महिला एसडीओ श्रद्धा पाडरें लगातार रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद रेत माफिया लगातार अवैध खनन कर रहे हैं. बीती रात एसडीओ श्रद्धा पाढरे ने पोरसा इलाके से अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक मौके से फरार हो गया. जिनको पोरसा थाने को सौंप दिया है.
चंबल रेत से भरे दो टैक्टर ट्रॉली पकड़े
मुरैना में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके चलते सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. इसके बाद भी रेत माफिया लगातार चंबल नदी से खनन कर रहे हैं. वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं. ये रेत जिलेभर में माफिया चंबल नदी से खनन करके अवैध रेत को ट्रैक्टरों-ट्रॉली में भरकर उसे बेचने के लिए उसका परिवहन कर रहे हैं. वन विभाग की महिला एसडीओ श्रद्धा पांढरे अपनी टीम को लेकर पोरसा तहसील पहुंची, जहां बाइपास पर रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राॅली आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देखन के बाद वह भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया.
वन विभाग ने अवैध रेत से भरा ट्रॉला किया जब्त
मामले में पुलिस ने एक माफिया को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस का अनुमान है कि मामले में आगे कई और खुलासे भी हो सकते हैं.