ETV Bharat / state

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापामार कार्रवाई, पांच लाख का तेल सीज - Food security department morena

मुरैना जिले में संचालित तेल फैक्टरी पर खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. तेल बनाने की फैक्टरी में मिलावट होने की शंका के चलते यह कार्रवाई की गई.

Oil samples were sent to Bhopal lab.
तेल के सैंपल भोपाल लैब भेजे गए.
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 5:13 PM IST

मुरैना। एंटी माफिया अभियान के तहत मुरैना में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में नेशनल हाईवे 3 के एस ग्रुप परिसर में संचालित शिवांग एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज पर छापामार कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 44 लीटर कच्ची घानी सरसों तेल जब्त किया है. तेल की जांच रिपोर्ट आने तक मिल मालिक तेल को दूसरे राज्य से लेकर लोकल बाजार में सप्लाई नहीं कर सकेंगे.

तेल के सैंपल भोपाल लैब भेजे गए.

मिलावट के संदेह के कारण कार्रवाई

ऑयल इंजस्ट्रीज में कच्ची घानी सरसों तेल के नाम पर एक और आधा लीटर की बोतलें और पाउच पैक हो रहे थे. फैक्ट्री में हो रहे कामकाज को देखकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जैन को मिलावट करने का संदेह हुआ. इसके बाद एक लीटर की बोतल और आधा लीटर के पाउचों में भरे जा रहे तेल के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए स्टेट लैब भोपाल भेजा जाएगा.

एक्सपायरी डेट का सामान बेचने वाले दो दुकानदारों पर एफआईआर

जब तक टेस्ट रिपोर्ट नहीं आती तब तक 4 हजार 400 लीटर सरसों तेल को बेचने के लिए मुरैना के लोकल बाजार सहित दूसरें राज्यों में नहीं भेजा जा सकेगा. सीज किये गए तेल की किमत लगभग पांच लाख रुपए है.

मुरैना। एंटी माफिया अभियान के तहत मुरैना में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में नेशनल हाईवे 3 के एस ग्रुप परिसर में संचालित शिवांग एडिबल ऑयल इंडस्ट्रीज पर छापामार कार्रवाई की गई. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 44 लीटर कच्ची घानी सरसों तेल जब्त किया है. तेल की जांच रिपोर्ट आने तक मिल मालिक तेल को दूसरे राज्य से लेकर लोकल बाजार में सप्लाई नहीं कर सकेंगे.

तेल के सैंपल भोपाल लैब भेजे गए.

मिलावट के संदेह के कारण कार्रवाई

ऑयल इंजस्ट्रीज में कच्ची घानी सरसों तेल के नाम पर एक और आधा लीटर की बोतलें और पाउच पैक हो रहे थे. फैक्ट्री में हो रहे कामकाज को देखकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जैन को मिलावट करने का संदेह हुआ. इसके बाद एक लीटर की बोतल और आधा लीटर के पाउचों में भरे जा रहे तेल के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए स्टेट लैब भोपाल भेजा जाएगा.

एक्सपायरी डेट का सामान बेचने वाले दो दुकानदारों पर एफआईआर

जब तक टेस्ट रिपोर्ट नहीं आती तब तक 4 हजार 400 लीटर सरसों तेल को बेचने के लिए मुरैना के लोकल बाजार सहित दूसरें राज्यों में नहीं भेजा जा सकेगा. सीज किये गए तेल की किमत लगभग पांच लाख रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.