मुरैना। माता बसैया थाना क्षेत्र के हरिगवां गांव में पशु चराने से रोकने पर युवक जयवीर गुर्जर को उसके चचेरे भाई ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि खेत में मवेशी चराने को लेकर हुए मामूली विवाद हुआ था. हाथ में गोली लगने के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी दलवीर और रिंकू पीड़ित युवक के खेत में मवेशी चरा रहे थे, जयवीर इसकी शिकायत करने अपने चाचा के पास पहुंचा था. तभी पीछे से चचरे भाइयों ने जयवीर पर हमला बोल दिया और जयवीर की मारपीट करने लगे. जब जयवीर बचकर भागने लगा तो आरोपियों ने गोली चला दी जो युवक के दाएं हाथ में लगी.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.