ETV Bharat / state

केमिकल से बना दूध बेचने सप्लाई करने पर डेयरी संचालक के खिलाफ FIR

मुरैना जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिंथेटिक दूध बनाने की मिलावटी सामग्री बरामद की है. वहीं कई लीटर नकली दूध भी जब्त किया है. वहीं डेयरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Morena
Morena
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 12:28 PM IST

मुरैना। जिले में मिलावट माफियाओं पर प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. मुरैना जिले में मिलावट का आलम यह है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जहां भी कार्रवाई करने पहुंच रही है, वहां गड़बड़ी पाई जा रही है. कैलारस थाना क्षेत्र के खेरा मानगढ़ गांव में तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज एक दूध डेयरी पर छापा मार कार्रवाई की. जहां टीम को ड्रमों में भरा हुआ मिश्रित दूध, 10 किलो आरएम केमिकल, रिफाइंड ऑयल, पाम ऑयल, माल्टो डेक्स्ट्रिन पाउडर के खाली कट्टे सहित दूध बनाने की मिलावट सामग्री को बरामद किया है. इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर डेयरी संचालक लक्ष्मण धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डेयरी संचालक पर FIR

मुरैना जिले में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला प्रशासन और मुरैना पुलिस खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले माफिया पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कैलारस इलाके के खेरा मानगढ़ गांव में धाकड़ डेयरी संचालक बड़े जोरों पर मिलावटी दूध का कारोबार कर रहा है. इसी सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और कैलारस तहसीलदार भरत कुमार ने खेरा मानगढ़ गांव में लक्ष्मण धाकड़ की डेयरी पर छापामार कार्रवाई की. जहां टीम को डेयरी के बाहर खड़े एक लोडिंग वाहन ड्रमों में 300 लीटर के करीब मिश्रित दूध मिला. जब टीम ने डेयरी के अंदर जाकर निरीक्षण किया तो एक बाल्टी में 10 किलो आरएम केमिकल, क्रीम, खुली टीन में रिफाइंड ऑयल, पाम ऑयल, माल्टो डेक्स्ट्रिन पाउडर के खाली कट्टे बरामद किए.

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई

जब लोडिंग वाहन ड्राइवर से पुछ्ताछ की तो उसने बताया कि लक्ष्मण धाकड़ के यहां से वो हर रोज लगभग 200 से 300 लीटर दूध इकट्ठा करके डेयरी संचालक लक्ष्मण धाकड़ के बताए गए चिल्लर सेंटर सप्लाई कर देता है. खाद्य सुरक्षा टीम ने दूध और जब्त किए गए कैमिकलों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल लेब भेजे गए है. इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता की शिकायत पर कैलारस थाना पुलिस ने डेयरी संचालक लक्ष्मण धाकड़ के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस अधिकारी के अनुसार मिलावट खोरों के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई हो रही है. खाद्य पदार्थों ओर दूध में मिलावट करने वालों को बख्सा नही जाएगा,मिलावट खोरों पर रासुका तक की कार्रवाई हो चुकी है.

पनीर और दूध के भी लिए सैम्पल

मुरैना शहर के नेशनल हाइवे-3 पर स्थित हरिशंकर दूध डेयरी और बंसल डेयरी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जैन ने छापामार कार्रवाई की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जैन ने सबसे पहले हरिशंकर डेयरी पर कार्रवाई की जहां उनको एक दूध टैंकर 3 हजार लीटर दूध भरा हुआ मिला. सिंथेटिक दूध की आंशका पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सैम्पल लिए, उसके बाद धर्मेन्द्र जैन ने बंसल डेयरी पर कार्रवाई की जहां टीम को 200 किलो पनीर ओर ढाई सौ लीटर दूध मिला. जहां खाद्य सुरक्षा अधिकरी ने पनीर ओर दूध के सैम्पल लिए है. सभी सैम्पलों को जांच के लिए लेब भेजे गए है. धर्मेन्द्र जैन के अनुसार सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना। जिले में मिलावट माफियाओं पर प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. मुरैना जिले में मिलावट का आलम यह है कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जहां भी कार्रवाई करने पहुंच रही है, वहां गड़बड़ी पाई जा रही है. कैलारस थाना क्षेत्र के खेरा मानगढ़ गांव में तहसीलदार और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज एक दूध डेयरी पर छापा मार कार्रवाई की. जहां टीम को ड्रमों में भरा हुआ मिश्रित दूध, 10 किलो आरएम केमिकल, रिफाइंड ऑयल, पाम ऑयल, माल्टो डेक्स्ट्रिन पाउडर के खाली कट्टे सहित दूध बनाने की मिलावट सामग्री को बरामद किया है. इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर डेयरी संचालक लक्ष्मण धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डेयरी संचालक पर FIR

मुरैना जिले में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला प्रशासन और मुरैना पुलिस खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले माफिया पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कैलारस इलाके के खेरा मानगढ़ गांव में धाकड़ डेयरी संचालक बड़े जोरों पर मिलावटी दूध का कारोबार कर रहा है. इसी सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और कैलारस तहसीलदार भरत कुमार ने खेरा मानगढ़ गांव में लक्ष्मण धाकड़ की डेयरी पर छापामार कार्रवाई की. जहां टीम को डेयरी के बाहर खड़े एक लोडिंग वाहन ड्रमों में 300 लीटर के करीब मिश्रित दूध मिला. जब टीम ने डेयरी के अंदर जाकर निरीक्षण किया तो एक बाल्टी में 10 किलो आरएम केमिकल, क्रीम, खुली टीन में रिफाइंड ऑयल, पाम ऑयल, माल्टो डेक्स्ट्रिन पाउडर के खाली कट्टे बरामद किए.

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई

जब लोडिंग वाहन ड्राइवर से पुछ्ताछ की तो उसने बताया कि लक्ष्मण धाकड़ के यहां से वो हर रोज लगभग 200 से 300 लीटर दूध इकट्ठा करके डेयरी संचालक लक्ष्मण धाकड़ के बताए गए चिल्लर सेंटर सप्लाई कर देता है. खाद्य सुरक्षा टीम ने दूध और जब्त किए गए कैमिकलों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल लेब भेजे गए है. इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता की शिकायत पर कैलारस थाना पुलिस ने डेयरी संचालक लक्ष्मण धाकड़ के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस अधिकारी के अनुसार मिलावट खोरों के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई हो रही है. खाद्य पदार्थों ओर दूध में मिलावट करने वालों को बख्सा नही जाएगा,मिलावट खोरों पर रासुका तक की कार्रवाई हो चुकी है.

पनीर और दूध के भी लिए सैम्पल

मुरैना शहर के नेशनल हाइवे-3 पर स्थित हरिशंकर दूध डेयरी और बंसल डेयरी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जैन ने छापामार कार्रवाई की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जैन ने सबसे पहले हरिशंकर डेयरी पर कार्रवाई की जहां उनको एक दूध टैंकर 3 हजार लीटर दूध भरा हुआ मिला. सिंथेटिक दूध की आंशका पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सैम्पल लिए, उसके बाद धर्मेन्द्र जैन ने बंसल डेयरी पर कार्रवाई की जहां टीम को 200 किलो पनीर ओर ढाई सौ लीटर दूध मिला. जहां खाद्य सुरक्षा अधिकरी ने पनीर ओर दूध के सैम्पल लिए है. सभी सैम्पलों को जांच के लिए लेब भेजे गए है. धर्मेन्द्र जैन के अनुसार सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.