ETV Bharat / state

11 हजार बकायादारों पर कार्रवाई की तैयारी में बिजली विभाग, अनोखे तरीके से बिल करेगी वसूल

मुरैना शहर में 11 हजार ऐसे बकायेदार है जिनपर बिजली विभाग का 16 करोड़ रुपया बकाया है. इन बकायेदारों पर विभाग अलग-अलग तरीके से बिल वसूलने का प्रयास करेगी.

बकायादारों पर कार्रवाई की तैयारी में बिजली विभाग
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 2:52 PM IST

मुरैना। बिजली विभाग अब 11 हजार बड़े बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई करने का मन बना रही है. इन बकायेदारों पर विभाग का 16 करोड़ रुपया बकाया है. बकायेदारों से वसूलने के लिए विभाग कई मोर्चों पर काम कर रही है. इस के बावजूद भी अगर बकायेदारों बिजली बिल का भुगतान नहीं किया, तो फिर बिजली विभाग भू-राजस्व की धारा के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई करेंगी.

बकायादारों पर कार्रवाई की तैयारी में बिजली विभाग


विभाग सबसे पहले समझाइश देकर बकायेदारों से बिल जमा करने के लिए कहेगी. इसके बाद उन बकायादारों के फोन पर एसएमएस करके बिल जमा करने को कहा जाएगा. इसके बावजूद भी उपभोक्ता बिलजी बिल का भुगतान नहीं करते है तो विभाग उनका कनेक्शन काटकर घर पर गार्ड तैनात करेंगी. जिसके बाद बकायेदारों के घर जाकर बिजली कंपनी घर के सामने बैंड बाजा बजवाएगी, और शहर में विभिन्न स्थानों पर बकायेदारों के नाम वाले होर्डिंग्स लगवाए जाएंगे. इसके बावजूद बकायादार बकाया राशि जमा नही करता है. तो फिर बिजली कंपनी भू-राजस्व की धारा के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई करेगी.

मुरैना। बिजली विभाग अब 11 हजार बड़े बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई करने का मन बना रही है. इन बकायेदारों पर विभाग का 16 करोड़ रुपया बकाया है. बकायेदारों से वसूलने के लिए विभाग कई मोर्चों पर काम कर रही है. इस के बावजूद भी अगर बकायेदारों बिजली बिल का भुगतान नहीं किया, तो फिर बिजली विभाग भू-राजस्व की धारा के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई करेंगी.

बकायादारों पर कार्रवाई की तैयारी में बिजली विभाग


विभाग सबसे पहले समझाइश देकर बकायेदारों से बिल जमा करने के लिए कहेगी. इसके बाद उन बकायादारों के फोन पर एसएमएस करके बिल जमा करने को कहा जाएगा. इसके बावजूद भी उपभोक्ता बिलजी बिल का भुगतान नहीं करते है तो विभाग उनका कनेक्शन काटकर घर पर गार्ड तैनात करेंगी. जिसके बाद बकायेदारों के घर जाकर बिजली कंपनी घर के सामने बैंड बाजा बजवाएगी, और शहर में विभिन्न स्थानों पर बकायेदारों के नाम वाले होर्डिंग्स लगवाए जाएंगे. इसके बावजूद बकायादार बकाया राशि जमा नही करता है. तो फिर बिजली कंपनी भू-राजस्व की धारा के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई करेगी.

Intro:एंकर - मुरैना शहर में बिजली कंपनी के ऐसे 11 हजार बड़े बकायादार है जिन पर बिजली कंपनी का 16 करोड़ रुपया बकाया है। बिजली कंपनी ऐसे बकायेदारों से वसूली के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है। बिजली कंपनी सबसे पहले समझाइश देकर बकायेदारों से बिल जमा करने के लिए कहेगी, इसके बाद उन बकायादारों के फोन पर एसएमएस करके बिल जमा करने को कहा जाएगा। इसके बावजूद भी उपभोक्ता बकाया जमा नहीं करता तो कंपनी उनका कनेक्शन काटकर घर पर गार्ड तैनात किए जाएंगे जिसके बाद बकायेदारों के घर जाकर बिजली कंपनी घर के सामने बैंड बाजा बजवायेगा, और शहर में विभिन्न स्थानों पर बकायेदारों के नाम वाले होर्डिंग्स लगवायेगा। इसके बावजूद बकायादार बकाया राशि जमा नही करता है।तो फिर बिजली कंपनी भू राजस्व की धारा के अंतर्गत कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।


Body:वीओ - बिजली कंपनी बडे बकायदारों को मोबाइल पर फोन कर बकाया राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है।इस संबंध में उपभोक्ता को एसएमएस द्वारा भी सूचित किया जा रहा है।स्टाफ द्वारा वतक्तिगत रूप से घर घर,दुकान व उधोगों पर जाकर समझाइस दी जा रही है।राशि जमा न होने पर कनेक्शन काटकर गार्ड बैठाये जाएंगे।जिससे उवभोक्ता फिर से कनेक्शन न जोड़ ले,कटे हुए कनेक्शन उपभोक्ताओं की सूची शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाएगी।अगले चरण में बिजली कंपनी बकायदारों के घर ,दुकान व उधोग के सामने बैंड बाजा ले जाकर बजवायेगा।लास्ट चरण में बिजली कंपनी बकाया राशि न जमा करने वाले ऐसे बकायदारों के खिलाफ भू राजस्व की धारा 146,147,के तहत कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।


Conclusion:बाइट - शिशिर गुप्ता - उप माहप्रबंधक बिजली कंपनी मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.