मुरैना। सुमावली विधानसभा सीट में चुनाव लगातार रोचक होता जा रहा है. पहले तो 2018 में चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही प्रत्याशी पार्टी बदल कर फिर से एक दूसरे के सामने चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अब दोनों प्रत्याशी एक-दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना ने कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह को 420 कहते हुए, कहा कि 'ये तो जनता तय करेगी कि, उसे विकास को वोट देना है या 420 को वोट देना है'.
ये भी पढ़े- किसकी सरकार ? कांग्रेस मुझे बिकाऊ सिद्ध करे तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास: एदल सिंह कंसाना
बीजेपी प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना के आरोपों पर कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह ने पलटवार किया है और कहा कि, एदल सिंह कौन से दूध के धुले हैं, एदल सिंह कंसाना को डकैत बताते हुए उन्होंने कहा कि, उनके ऊपर भी डकैती के मामले दर्ज थे, जो भले ही खत्म हो गए हों, लेकिन अब भी कुछ मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़े- सुमावली सीट से टिकट मिलने पर बोले बसपा उम्मीदवार राहुल दंडोतिया, कहा- करना चाहता हूं जनता की सेवा
वहीं एदल सिंह कंसाना के बेटे पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, 'जिस मंत्री का बेटा राजस्थान के धौलपुर जिले में दर्ज डकैती के मामले में अभी फरार है, पुलिस प्रशासन को उसकी गिरफ्तारी करनी चाहिए'.