मुरैना। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए जो भी उपाय किए उस पर जिला प्रशासन ने एक डॉक्यूमेंट्री तैयार कर रिलीज की है. इस डॉक्यूमेंट्री में कोरोना योद्धाओं की कार्य प्रणाली को दिखाया गया है.
इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन कराने में अपनी भूमिका को दिखाया है. कोरोना संक्रमित मरीजों को किस तरह उपचार दिया गया, आइसोलेट और स्वस्थ होकर वापस घर जाने तक के बारे में दिखाया गया है. इससे लोगों में कोरोना संक्रमित लोगों को मोटिवेशन मिलेगा. संक्रमितों को मैसेज दिया गया कि बीमारी को छिपाएं नहीं और ना ही दूर भागें. मरीज खुद आकर जांच कराएं और संक्रमण की चेन को तोड़ने में प्रशासन का सहयोग करें.
डॉक्यूमेंट्री के जरिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की भूमिका को भी सार्वजनिक करते हुए प्रवासी मजदूरों के पलायन की व्यवस्थाओं को भी बताया गया है. मजदूरों को किस तरह की सुविधा देकर उन्हें उनके गृह जिले तक भेजने के लिए जिला प्रशासन ने जिम्मेदारी निभाई. इस दौरान कलेक्टर प्रियंका दास ने कोरोना योद्धाओं के रुप में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से काम कर रहे सभी लोगों को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया.