मुरैना । "बेटियां भी बेटों के बराबर शिक्षा ग्रहण करें और समाज में बेटों की तरह सशक्त बनें, तभी बालिका दिवस मनाना सार्थक होगा"- ये बात चंबल संभाग की आयुक्त रेणु तिवारी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर के टाउन हॉल में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहीं.
कलेक्टर प्रियंका दास ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके लिए आज का दिन सौभाग्यशाली है कि आज इस कार्यक्रम के दोनों अधिकारी कलेक्टर और कमिश्नर भी एक बेटी हैं, जो इन परिस्थितियों को अच्छे से समझती हैं. आपको इनसे भी प्रेरणा लेनी चाहिए.
इस दौरान उन्होंने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" स्लोगन को सार्थक करने के लिए एक शपथ भी दिलाई, जिससे भविष्य में स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और समाज के लोगों द्वारा लिंग के आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं करने और लिंग परीक्षण न करने की शपथ दिलाई.