ETV Bharat / state

त्रेतायुगनी शनि मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए यहां लगने वाले मेले की खासियत

शनिचरी अमावस्या के मौके पर मुरैना के ऐंती गांव स्थित त्रेतायुगनी शनि मंदिर के पास एक मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं.

त्रेतायुगनी शनि मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 4:09 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:04 AM IST

मुरैना। शनिचरी अमावस्या के मौके पर बानमौर क्षेत्र के ऐंती गांव स्थित त्रेतायुगनी शनि मंदिर के पास लगने वाला मेला इस बार अलग अंदाज में दिख रहा है. रात 12 बजे से ही शनिदेव महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं मंदिर में पहुंचने लगे. वहीं शुक्रवार रात कलेक्टर और एसपी ने शनिदेव मंदिर में शनि भगवान का विशेष अभिषेक किया.

त्रेतायुगनी शनि मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

तेल चढ़ाने के लिए नई व्यवस्था

मंदिर परिसर तेल चढ़ाने के टैंक बनाए गए हैं. जिससे गर्भगृह में श्रद्धालुओं को परेशानी न जाए. पाइप के जरिए तेल गर्भ गृह स्थित मुख्य प्रतिमा भगवान शनिदेव महाराज तक पहुंच रहा है. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 1 सैकड़ा से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके लिए पुलिस ने पांच पॉइंट बनाए हैं.

वीआईपी लोगों के लिए अलग व्यवस्था

वीआईपी लोगों के लिए दर्शन करने के लिए अलग रास्ता बनाया गया है. इसके लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई जोन बनाए हैं, जहां कपड़े और जरूरी सामान रखने की व्यवस्था की गई है.

इन राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु

शनिदेव के दर्शन के लिए उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, जयपुर सहित देश के अनेक राज्यों से श्रद्धालु आ मंदिर पहुंच रहे हैं. कई संस्थाएं यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी कर रही हैं. मंदिर परिसर के बाहर एलईडी भी लगाई गई है ताकि श्रद्धालु बाहर से भी दर्शन कर सकें.

2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना

उत्तरप्रदेश के झांसी से आए श्रद्धालु आरडी राय का कहना है कि वे 15 साल पहले शानि मेले आए थे, तब यहां कुछ नहीं था, लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हो गई हैं. एएसपी आसुतोष बागरी ने बताया कि शानि मेले में लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है.

मुरैना। शनिचरी अमावस्या के मौके पर बानमौर क्षेत्र के ऐंती गांव स्थित त्रेतायुगनी शनि मंदिर के पास लगने वाला मेला इस बार अलग अंदाज में दिख रहा है. रात 12 बजे से ही शनिदेव महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं मंदिर में पहुंचने लगे. वहीं शुक्रवार रात कलेक्टर और एसपी ने शनिदेव मंदिर में शनि भगवान का विशेष अभिषेक किया.

त्रेतायुगनी शनि मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

तेल चढ़ाने के लिए नई व्यवस्था

मंदिर परिसर तेल चढ़ाने के टैंक बनाए गए हैं. जिससे गर्भगृह में श्रद्धालुओं को परेशानी न जाए. पाइप के जरिए तेल गर्भ गृह स्थित मुख्य प्रतिमा भगवान शनिदेव महाराज तक पहुंच रहा है. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 1 सैकड़ा से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके लिए पुलिस ने पांच पॉइंट बनाए हैं.

वीआईपी लोगों के लिए अलग व्यवस्था

वीआईपी लोगों के लिए दर्शन करने के लिए अलग रास्ता बनाया गया है. इसके लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई जोन बनाए हैं, जहां कपड़े और जरूरी सामान रखने की व्यवस्था की गई है.

इन राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु

शनिदेव के दर्शन के लिए उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, जयपुर सहित देश के अनेक राज्यों से श्रद्धालु आ मंदिर पहुंच रहे हैं. कई संस्थाएं यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी कर रही हैं. मंदिर परिसर के बाहर एलईडी भी लगाई गई है ताकि श्रद्धालु बाहर से भी दर्शन कर सकें.

2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना

उत्तरप्रदेश के झांसी से आए श्रद्धालु आरडी राय का कहना है कि वे 15 साल पहले शानि मेले आए थे, तब यहां कुछ नहीं था, लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हो गई हैं. एएसपी आसुतोष बागरी ने बताया कि शानि मेले में लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है.

Intro:एंकर - आज शनिचरी अमावस्या है पूरे देश में लोग दर्शनों के लिए ऐंती पर्वत स्थित शनि मंदिर पहुंच रहे हैं। मुरैना के बानमौर इलाके के ऐंती गांव स्थित त्रेतायुगनी शनि मंदिर पर शुक्रवार रात में भगवान शनिदेव का कलेक्टर व एसपी द्वारा विशेष अभिषेक किया गया। मंदिर के गर्भ गृह में अव्यवस्था न हो इसके लिए मंदिर परिसर में बाहर तेल चढ़ाने के टैंक बनाए गए हैं। इस तेल पाइप के माध्यम से गर्भ गृह में स्थित मुख्य प्रतिमा भगवान शनिदेव महाराज तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है। पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 1 सैकड़ा से अधिक पुलिस बल तैनात कर 5 पॉइंट बनाए हैं। शुक्रवार की रात 12 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई है श्रद्धालुओं की भीड़ शनिदेव महाराज के दर्शन के लिए शनिवार देर रात तक रहेगी। शानिमेले में लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आने की संभावना जताई जा रही है।




Body:वीओ - शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था और यह सिलसिला शनिवार रात तक जारी रहेगा वीआईपी लोगों के लिए तथा पास के साथ विशेष दर्शन करने वाले लोगों को अलग रास्ते से भगवान शनि महाराज के दर्शन कराए जा रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नाई जॉन, कपड़ा, जूता दान करने अलग-अलग शौचालय व स्नानघर स्थाई रूप से बनाएं गए है। शनिदेव के दर्शन के लिए उत्तरप्रदेश,राजस्थान,हरियाणा,
दिल्ली,जयपुर,सहित देश के अनेक राज्यों से श्रद्धालु आ रहे हैं। मेले के आयोजन के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए प्रशासन ने 100 से अधिक पुलिस जवान व विभागीय कर्मचारियों की जगह जगह तैनाती कर दी है। कई संस्थाओं द्वारा यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए भंडारे भी आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही मंदिर परिसर बाहर एलईडी भी लगाई गई है ताकि श्रद्धालु बाहर से भी दर्शन कर सकें।उत्तरप्रदेश के झांसी से आये श्रद्धालु आरडी राय का कहना है कि में पहले 15 साल पहले आया था जब यहां कुछ नही था लेकिन अब यहां तो बहुत कुछ बदल गया है काफी अच्छी व्यवस्थाएं हो गई है।सिगनापुर के शनि मंदिर से से यहाँ का शनि मंदिर बहुत प्राचीन है ।


Conclusion:बाइट1 - आरडी राय - श्रद्धालु झांसी उत्तरप्रदेश।
बाइट2 - आसुतोष बागरी - एएसपी मुरैना।
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.