मुरैना। शनिचरी अमावस्या के मौके पर बानमौर क्षेत्र के ऐंती गांव स्थित त्रेतायुगनी शनि मंदिर के पास लगने वाला मेला इस बार अलग अंदाज में दिख रहा है. रात 12 बजे से ही शनिदेव महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं मंदिर में पहुंचने लगे. वहीं शुक्रवार रात कलेक्टर और एसपी ने शनिदेव मंदिर में शनि भगवान का विशेष अभिषेक किया.
तेल चढ़ाने के लिए नई व्यवस्था
मंदिर परिसर तेल चढ़ाने के टैंक बनाए गए हैं. जिससे गर्भगृह में श्रद्धालुओं को परेशानी न जाए. पाइप के जरिए तेल गर्भ गृह स्थित मुख्य प्रतिमा भगवान शनिदेव महाराज तक पहुंच रहा है. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 1 सैकड़ा से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके लिए पुलिस ने पांच पॉइंट बनाए हैं.
वीआईपी लोगों के लिए अलग व्यवस्था
वीआईपी लोगों के लिए दर्शन करने के लिए अलग रास्ता बनाया गया है. इसके लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई जोन बनाए हैं, जहां कपड़े और जरूरी सामान रखने की व्यवस्था की गई है.
इन राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु
शनिदेव के दर्शन के लिए उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, जयपुर सहित देश के अनेक राज्यों से श्रद्धालु आ मंदिर पहुंच रहे हैं. कई संस्थाएं यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी कर रही हैं. मंदिर परिसर के बाहर एलईडी भी लगाई गई है ताकि श्रद्धालु बाहर से भी दर्शन कर सकें.
2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना
उत्तरप्रदेश के झांसी से आए श्रद्धालु आरडी राय का कहना है कि वे 15 साल पहले शानि मेले आए थे, तब यहां कुछ नहीं था, लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हो गई हैं. एएसपी आसुतोष बागरी ने बताया कि शानि मेले में लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है.