भोपाल: मध्यप्रदेश को देश का सबसे बेहतर टूरिज्म प्रदेश बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में प्रदेश को बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है. बता दें कि, दिल्ली में आयोजित ट्रेवल एंड टूरिज्म कान्क्लेव एंड अवार्ड कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. मध्यप्रदेश को यह अवार्ड राज्य के पर्यटन में किए गए नवाचारों के लिए दिया गया है.
यह सम्मान हमारे प्रयासों को और गति देगा
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने प्रदेशवासियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि, ''दिल्ली में मिला यह अवार्ड हमें और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करेगा. प्रदेश में पर्यटन को एक अलग मुकाम तक लेकर जाएगा. इससे पर्यटकों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के प्रयासों को गति मिलेगी.'' शुक्ला ने कहा कि, ''हम प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में समृद्ध बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. इस प्रकार मिलने वाले पुरस्कार हमारे काम को और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.''
The pride of Madhya Pradesh – Responsible Tourism Initiatives – were recognised at the prestigious Travel and Tourism Conclave organised by The Economic Times.
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) November 27, 2024
The Madhya Pradesh Tourism Board actively participated in the conclave, where the Resident Manager, Mr. Devendra Rai,… pic.twitter.com/cFwgWijscr
इसलिए मध्यप्रदेश को मिला अवार्ड
यह सम्मान पर्यटन क्षेत्र में प्रदेश द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों और उपलब्धियों के लिए दिया गया है. प्रदेश की अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिये पर्य़टन विभाग द्वारा नवाचार किये जा रहे हैं. विभाग द्वारा पर्यटन स्थलों पर आधारभूत संचरना, कनेक्टिविटी में सुधार, स्थानीय समुदाय के लिये रोजगार के नए अवसर सृजित किये जा रहे हैं. इससे मध्यप्रदेश देश-विदेश के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य स्थान बन गया है.
- तैरते महल में करें एमपी से गुजरात तक शान का सफर, क्रूज शिप पर लें गोवा जैसा एहसास
- मध्य प्रदेश के 3 गांव के विदेशी भी दीवाने, यहां रहने पर होता है जन्नत का एहसास
- मध्यप्रदेश में अब कैरावेन टूरिज्म, लग्जरी बस में घूमें, सोएं और चाहें तो खुद खाना भी बनाएं, इसके आगे प्राइवेट जेट भी फेल
ये हैं मध्यप्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल
मध्यप्रदेश में देश और प्रदेश के लोगों के लिए पसंदीदा हिल स्टेशन पचमढ़ी है. जहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. इसे मध्यप्रदेश का श्रीनगर और स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. इसके बाद इंदौर का मांडू, यहां खूबसूरत पवर्तमालाओं के बीच 2 हजार फीट की उंचाई पर बसे मांडू में कभी परमार वंश का शासन था. यहां प्राकृतिक सुंदरता भरपूर है. खजुराहो में विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. यह शहर शिल्प और अंतराष्ट्रीय स्तर पर नृत्य समारोह के लिए भी आकर्षण का केंद्र है. इसी प्रकार मध्यप्रदेश में कई राष्ट्रीय वन्य जीव अभ्यारण्य और टाईगर रिजर्व हैं. महाकाल और अमरकंटक और चित्रकूट जैसे शहरों का धार्मिक महत्व है.