मुरैना में कोरोना का कहर, 259 नए संक्रमित मरीज आए सामने
मुरैना जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. कुछ मरीजो की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आ रही है. जिला प्रशासन ऐसे हालातों में नागरिकों से लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है.
जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीज
By
Published : Apr 26, 2021, 9:36 AM IST
मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण में अपना रौद्र रूप धारण कर चुका है. हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में 259 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है. अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. इनमें 14 मरीज ऐसे है जो पहले से ही संक्रमित है और उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं राहत भरी खबर ये है कि 57 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का कुल आकंड़ा 1 हजार 415 पर पहुंच गया है.
पहली बार मिले 259 मरीज नए कोरोना संक्रमित
शुक्रवार को GRMC की रिपोर्ट में से 181 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 78 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिनमें से दमोह से चुनाव ड्यूटी कर लौटे पुलिस और ASF के 15 से अधिक जवान है. जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी सहित तीन नर्स और निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर भी कोरोना संक्रमितों की सूची में शामिल है.
दिनांक
नए संक्रमित मरीज
15.4.2021
74
16.4.2021
70
17.4.2021
155
18.4.2021
203
19.4.2021
196
20.4.2021
149
21.4.2021
203
22.4.2021
241
23.4.2021
259
मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण में अपना रौद्र रूप धारण कर चुका है. हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में 259 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है. अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. इनमें 14 मरीज ऐसे है जो पहले से ही संक्रमित है और उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं राहत भरी खबर ये है कि 57 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का कुल आकंड़ा 1 हजार 415 पर पहुंच गया है.
पहली बार मिले 259 मरीज नए कोरोना संक्रमित
शुक्रवार को GRMC की रिपोर्ट में से 181 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 78 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिनमें से दमोह से चुनाव ड्यूटी कर लौटे पुलिस और ASF के 15 से अधिक जवान है. जिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी सहित तीन नर्स और निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर भी कोरोना संक्रमितों की सूची में शामिल है.