ETV Bharat / state

अच्छी खबर: मुरैना जिले में घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले, लोगों में खुशी - Corona infection decreasing

मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम होने के कारण लोगों में खुशी का माहौल है. हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैंपल की कुल 947 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिसमें से कुल 29 मरीज पॉजिटिव पाए गए .

Corona infection decreasing in Morena
जिले में घट रहें कोरोना संक्रमण के मामले
author img

By

Published : May 19, 2021, 6:05 PM IST

मुरैना। जिले में पिछले 9 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए लोगों में खुशी का माहौल है. मंगलवार देर रात कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है. देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैंपल की कुल 947 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमें से कुल 29 मरीज पॉजिटिव पाए गए . 2 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. 99 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 539 पर आ गया है.

मुरैना में 27 मरीज मिले कोरोना संक्रमित
मंगलवार को GRMC की प्राप्त 309 सैंपल की रिपोर्ट में से 20 मरीज पॉजिटिव आए हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 638 सैंपलों की रिपोर्ट में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 29 मरीजों में से 2 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 27 ही माने जाएंगे . इनमें से जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा और खड़ियार सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मंगलवार को कोरोना से पीड़ित पूर्व विधायक ने इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में दम तौड़ दिया. जिससे जिले में अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 130 हो गया है.

Take a sample wearing a PPE kit
पीपीई किट पहन सैंपल लेते हुए
तारीखसैंपल रिपोर्टसंक्रमित मरीज
15 अप्रैल405742
16 अप्रैल495703
17 अप्रैल6351554
18 अप्रैल 5452035
19 अप्रैल5621966
20 अप्रैल 5301497
21 अप्रैल5722038
22 अप्रैल 894 2419
23 अप्रैल 798 25910
24 अप्रैल71824511
25 अप्रैल510 18312
26 अप्रैल 63820213
27 अप्रैल54811414
28 अप्रैल59417315
29 अप्रैल 55516616
30 अप्रैल66215617
01 मई 58914528
02 मई81523329
03 मई65909130
04 मई73817531
05 मई674 11732
06 मई65012133
07 मई769 13434
08 मई68411935
09 मई60811236
10 मई6758535
11 मई6826836
12 मई6765937
13 मई10346138
14 मई 9555239
15 मई9954340
16 मई 7724941
17 मई 773142
18 मई 94729


जिले में 539 पॉजिटिव मरीज
मंगलवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 29 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 830 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 221 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 539 रह गया है.

मुरैना। जिले में पिछले 9 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए लोगों में खुशी का माहौल है. मंगलवार देर रात कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है. देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैंपल की कुल 947 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमें से कुल 29 मरीज पॉजिटिव पाए गए . 2 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच दोबारा पॉजिटिव आई है. 99 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. वहीं जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 539 पर आ गया है.

मुरैना में 27 मरीज मिले कोरोना संक्रमित
मंगलवार को GRMC की प्राप्त 309 सैंपल की रिपोर्ट में से 20 मरीज पॉजिटिव आए हैं. वहीं, जिला अस्पताल की एंटीजन 638 सैंपलों की रिपोर्ट में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 29 मरीजों में से 2 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 27 ही माने जाएंगे . इनमें से जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा और खड़ियार सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मंगलवार को कोरोना से पीड़ित पूर्व विधायक ने इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में दम तौड़ दिया. जिससे जिले में अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 130 हो गया है.

Take a sample wearing a PPE kit
पीपीई किट पहन सैंपल लेते हुए
तारीखसैंपल रिपोर्टसंक्रमित मरीज
15 अप्रैल405742
16 अप्रैल495703
17 अप्रैल6351554
18 अप्रैल 5452035
19 अप्रैल5621966
20 अप्रैल 5301497
21 अप्रैल5722038
22 अप्रैल 894 2419
23 अप्रैल 798 25910
24 अप्रैल71824511
25 अप्रैल510 18312
26 अप्रैल 63820213
27 अप्रैल54811414
28 अप्रैल59417315
29 अप्रैल 55516616
30 अप्रैल66215617
01 मई 58914528
02 मई81523329
03 मई65909130
04 मई73817531
05 मई674 11732
06 मई65012133
07 मई769 13434
08 मई68411935
09 मई60811236
10 मई6758535
11 मई6826836
12 मई6765937
13 मई10346138
14 मई 9555239
15 मई9954340
16 मई 7724941
17 मई 773142
18 मई 94729


जिले में 539 पॉजिटिव मरीज
मंगलवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 29 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 830 पर पहुंच गया है, जिसमें से 7 हजार 221 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 539 रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.