मुरैना। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने आज बंद का आह्वान किया था. जिसका मिलाजुला असर देखने को मिला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में रैली निकालकर केंद्र और राज्य सरकार का विरोध किया. इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से शहर के अलावा जिलेभर में पुलिस बल अलर्ट रही.
भोपाल में बंद के दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा गिरफ्तार
ई-रिक्शा और स्कूटर पर बैठकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सड़कों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. और रैली निकालकर दुकानों को बंद कराया. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर कार्यकर्ताओं के साथ ई-रिक्शा में बैठकर रैली निकाली. जो एमएस रोड होते हुए हनुमान चौराहे पर पहुंची. वहीं दूसरी तरफ शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने एक ठेले पर स्कूटर रखकर महंगाई का विरोध किया.