अशोकनगर। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के समर्थन में चक्काजाम एवं विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन केवल महज खानापूर्ति बनकर रह गया, जिसकी झलक अशोकनगर में देखने को मिली है. जहां प्रदर्शन के दौरान केवल 67 कार्यकर्ता ही नजर आए.
कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन का व्यापक स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया था. ताकि इस आयोजन को सफल बनाया जा सके. लेकिन कांग्रेस का चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन आयोजन महज खानापूर्ति बनकर रह गया. इसे लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने तंज कसा. कांग्रेस ने इस प्रदर्शन के लिए सड़क पर बैठने के लिए पुलिस से महज 15 मिनट का समय ही मांगा था.
किसान विरोधी बिल वापस लेने और किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चक्काजाम एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की संख्या कम ही रही. देरी से शुरू हुए इस प्रदर्शन में धरना स्थल पर करीब 67 कार्यकर्ता ही उपस्थित हो सके. चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन मेंप्रदर्शनकारियों से ज्यादा संख्या पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक कर्मचारियों की रही.