मुरैना। जिले में पिछले कई दिनों से मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, शहर में बड़े स्तर पर मिलावटी दूध व मिलावटी दुग्ध उत्पाद बनाने का सामान जब्त किया गया था, इस कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग ने मुरैना जिले के 111 स्थानों से दुकानदारों से 225 सैंपल जुटाया था, जिसमें से 44 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है.
रिपोर्ट के अनुसार 33 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिसमें से पांच असुरक्षित, पांच अवमानक और 2 मिस ब्रांड पाए गए थे, बाकी नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई कलेक्टर प्रियंका दास के आदेश पर की गयी है.
कलेक्टर प्रियंका दास ने इस मामले में चार कारोबारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत, जबकि 13 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है, जबकि एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी कई नमूनों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है.