मुरैना। मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट भवन परिसर में ’आओ पेड़ लगाएं हम' अभियान के तहत शुरू हुए कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंका दास ने मुख्य आतिथि रूप के शामिल हुई. जहां उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए हम जितने चिंतित हों उतना ही कम है, हमे पर्यावरण सन्तुलन के लिये बड़ी संख्या में पेड़ लगाने की आवश्यकता है. आवश्यकता के अनुसार हम सड़क बनाते हैं किंतु सड़क बनाते समय बीच-बीच में पेड़ काटने के लिए अनुमति भी हम प्रदान करते हैं. जिसमें पेड़ काटने की अनुमति सर्शत होती है कि जितने पेड़ काटोगे उससे कहीं दोगुने पेड़ लगाए जाए तभी हम पर्यावरण शुद्ध बना सकते हैं.
कलेक्टर ने रोटरी क्लब द्वारा आओ पेड़ लगाये अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण के लिए बड़ी संख्या में वृक्षारोपण की अत्यन्त आवश्यकता है. कलेक्टर प्रियंका दास के द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये गए सार्थक प्रयासों के लिए कोरोना योद्धा के रूप में रोटरी क्लब चम्बल के द्वारा सम्मनित भी किया गया. इस दौरान कलेक्टर एवं कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों ने नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा यूं तो नये काम आये दिन जिले में किये जा रहे हैं. कोरोना काल में भी रोटरी क्लब द्वारा जिला प्रशासन का समय-समय पर सहयोग किया. जिसमें कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट से लेकर ग्लव्स, खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया है.