ETV Bharat / state

CM ने मुरैना SP आशुतोष बागरी को हटाया, जानिए वजह - मुरैना एसपी को हटाने के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटा दिया. सीएम गुरुवार को मुरैना दौरे पर थे. यहां स्थानीय लोगों ने एसपी की शिकायत करते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए गए थे. जिस पर सीएम ने एसपी को मुरैना से हटाने का निर्देश जारी किया है.

cm shivraj removed morena sp
मुरैना SP आशुतोष बागरी हटाए गए
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:19 AM IST

मुरैना। जिले में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को व्यापारियों की शिकायत पर तत्काल मुरैना एसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं. व्यापारियों ने हैलीपेड पर एकत्रित होकर शहर में हो रही चोरियों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया था. इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने भोपाल पहुंचते ही एसपी को हटाने का आदेश जारी कर दिया. बता दें कि एसपी आशुतोष बागारी मुरैना जिले में 2 फरवरी 2022 से पदस्थ थे.

सीएम शिवराज ने एसपी को हटाने के दिए निर्देश: जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुरैना में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री द्वारा सम्मलेन को संबोधित करने के दौरान एक दो महिलाएं बीच में चिल्लाने लगी. जिस पर से भीड़ का ध्यान उस महिला की ओर जाने लगा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैं इस महिला की फरियाद सुनकर और मिलकर जाऊंगा. लोगों का कहना है कि इस बात से भी नाराज थे. कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भोपाल रवाना होने के लिए हैलीपेड पर पहुंचे थे, तभी वहां पर व्यापार मंडल का डेलीकेट पहुंच गया. व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने शहर में हो रही लगातार चोरियों का जिक्र किया.

कुछ और खबरें यहां पढ़ें

व्यापिरियों ने सीएम से की थी शिकायत: व्यापारियों ने बताया कि, अज्ञात चोरों ने विगत 5-6 अप्रैल की रात चार पंसारी बाजार में अलग-अलग जगह चोरियों की वारदात को अंजाम दिया है. इसके अलावा कुछ मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोग नाराज थे. इसमें शराब के अवैध कारोबार को लेकर शिकायत की गई थी, उसमें भी कार्रवाई नहीं हुई. साथ में ही टारगेट पूरा करने कट्टा गेम भी चर्चा में है. इसके लिए बेगुनाहों पर कट्टा की कार्रवाई की जा रही थी. एक व्यापारी को भी इसी तरह अंदर किया गया था. इससे व्यापारियों में काफी रोष था. एसपी ने व्यापारियों को शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भोपाल पहुंचते ही तत्काल मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटाने के निर्देश दिए.

मुरैना। जिले में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को व्यापारियों की शिकायत पर तत्काल मुरैना एसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं. व्यापारियों ने हैलीपेड पर एकत्रित होकर शहर में हो रही चोरियों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया था. इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने भोपाल पहुंचते ही एसपी को हटाने का आदेश जारी कर दिया. बता दें कि एसपी आशुतोष बागारी मुरैना जिले में 2 फरवरी 2022 से पदस्थ थे.

सीएम शिवराज ने एसपी को हटाने के दिए निर्देश: जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुरैना में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री द्वारा सम्मलेन को संबोधित करने के दौरान एक दो महिलाएं बीच में चिल्लाने लगी. जिस पर से भीड़ का ध्यान उस महिला की ओर जाने लगा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैं इस महिला की फरियाद सुनकर और मिलकर जाऊंगा. लोगों का कहना है कि इस बात से भी नाराज थे. कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भोपाल रवाना होने के लिए हैलीपेड पर पहुंचे थे, तभी वहां पर व्यापार मंडल का डेलीकेट पहुंच गया. व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने शहर में हो रही लगातार चोरियों का जिक्र किया.

कुछ और खबरें यहां पढ़ें

व्यापिरियों ने सीएम से की थी शिकायत: व्यापारियों ने बताया कि, अज्ञात चोरों ने विगत 5-6 अप्रैल की रात चार पंसारी बाजार में अलग-अलग जगह चोरियों की वारदात को अंजाम दिया है. इसके अलावा कुछ मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोग नाराज थे. इसमें शराब के अवैध कारोबार को लेकर शिकायत की गई थी, उसमें भी कार्रवाई नहीं हुई. साथ में ही टारगेट पूरा करने कट्टा गेम भी चर्चा में है. इसके लिए बेगुनाहों पर कट्टा की कार्रवाई की जा रही थी. एक व्यापारी को भी इसी तरह अंदर किया गया था. इससे व्यापारियों में काफी रोष था. एसपी ने व्यापारियों को शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भोपाल पहुंचते ही तत्काल मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.