मुरैना। जिले के पुलिस अधीक्षक बंगले के पास जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे एक सरकारी क्वार्टर रह रहे चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी कि मुताबिक, 58 वर्षीय जनपद पंचायत चौकीदार मृतक जादों सिंह त्यागी राजस्थान के चेनापुरा गांव का रहने वाला है. पुलिस को घटनास्थल पर चौकीदार का खून से लथपथ शव और टूटी हुई चूड़ियां मिली हैं. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट टीम और स्निफर डॉग को बुलाया और घटना की जांच शुरु कर दी है.
- हत्या का मामला दर्ज
मुरैना जनपद पंचायत कार्यालय में मृतक चौकीदार के पद पर काम करता था और कार्यालय के पीछे बने शासकीय आवास में रह रहा था. रविवार देर रात जनपद पंचायत परिसर की जब लाइट जलती हुई नहीं दिखाई दी तो लोगों ने चौकीदार को तलाश किया. इस दौरान जब लोग उसके क्वार्टर पर लोग पहुंचे तो उन्हें चौकीदार का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला. पुलिस को कमरे से मृतक की नातिन की शादी का कार्ड मिला है और उन्होंने उसके परिजनों को बुलाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस इसे लेकर हत्या का मामला दर्ज कर जांचकर रही है.
पड़ोसी राज्यों के भरोसे चल रही MP की सांसें! घुट रहा मरीजों का दम
- मामले को लेकर अन्य जानकारी
जानकारी के मुताबिक, मृतक चौकीदार जादों सिंह त्यागी की नातिन की शादी 7 मई को है. जिसको लेकर जादों सिंह पैसे इकट्ठा कर रहा था. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को उसने बाइक खरीदने के लिए एक लाख रुपए दिए थे और 8 लाख रुपए और देने की बात कही थी. इसे लेकर जादों सिंह ने अपने बेटे और नाती को सोमवार को अपने क्वार्टर में बुलाया था. इस मामले पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है. जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हत्या के इस मामले का जल्द खुलासा किया जा सके.