मुरैना। जिले के बड़ोखर इलाके में रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट मे आने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बच्ची स्कूल जा रही थी. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अम्बाह मार्ग पर जाम लगा दिया और रिश्वत लेकर ट्रैक्टरों को एंट्री देने वाले पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. रेत माफियाओं को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण से गुस्साए लोगों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
शहर के चारों तरफ सुबह से ही बड़ी संख्या में अवैध तरीके से शहर के एंट्री प्वाइंट पर रेत मंडी लगती है. यह गोरखधंधा पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर ट्रैक्टर से 100 रुपए की एंट्री ली जाती है. बड़ोखर पर लगने वाली रेत मंडी की शिकायत 15 दिन पहले ही पुलिस अधिकारियों से की गयी थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
वहीं पुलिस ट्रैक्टर की तलाश में जुटी है और परिजनों की मांगों पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा पुलिस दे रही है.