मुरैना। महाराजपुर रोड स्थित कन्या व बालक आवासीय छात्रावास के करीब 20 छात्र दूषित खाना खाने से बीमार हो गए हैं. जिसमें 6 से ज्यादा छात्रों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि छात्रों ने रविवार की शाम पूड़ी-सब्जी खाई थी. उसके बाद उन्हें पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई. इस संबंध में उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को बताया था, लेकिन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया. वहीं जब छात्रों की तबीयत ज्यादा खराब हुई, तब उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
फिलहाल बीमार हुए सभी छात्रों की हालात ठीक बताई जा रही है. छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में हमेशा खाना गुणवत्ताहीन मिलता है. कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई. यही वजह है दूषित खाना खाने से बच्चे बीमार हो गए. डॉक्टर का कहना है कि बीमार बच्चों की हालत में सुधार है. उनको फूड पॉइजनिंग की शिकायत है. जल्द ही उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.इस मामले में अधीक्षक महेंद्र जाटव का कहना है छात्रावास में बच्चों को शासन के नियमानुसार मीनू द्वारा अच्छा खाना दिया जताया है.