मुरैना। चंबल यशगान यात्रा के तहत वृक्ष मित्र अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत अंचल में काकोरी काण्ड के नायक अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के पैतृक गांव बरवाई में सुबह 7 बजे सेवा निवृत प्राध्यापक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बाह डॉक्टर आरके ठस्सू ने किया. आयोजन में सबसे पहले डॉक्टर आरके ठस्सू ने चंबल यशगान यात्रा के समस्त कार्यकर्ताओं के हाथों को सैनिटाइज कराया. इसके बाद सभी ने पार्क में साफ सफाई की और शहीद की प्रतिमा को सैनिटाइज किया.
ठस्सू ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को पुष्पमाला पहनाकर कार्यक्रम को आगे बढाया. इस दौरान चम्बल यशगान टीम के सभी सदस्यों ने अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किए और वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए शहीद को सांकेतिक रूप से मास्क पहनाया.
चंबल यशगान यात्रा के सभी सदस्यों और ग्रामीणों का निरंजन सिंह तोमर और देवी सिंह राठौर ने स्वागत किया. उसके बाद सभी लोगों ने वृक्ष मित्र अभियान का शुभारंभ जामुन-शीशम और फूलों के पौधे लगाकर किया, जबकि अतिथियों ने वृक्ष मित्र अभियान और पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला और अभियान की सफलता की कामना की. इस दौरान डॉक्टर ठस्सू ने खुद से बनाए मास्क लोगों को वितरित किए.