मुरैना। आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस-प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. इसमें खास बात ये है कि जिस एबुंलेंस का उपयोग मरीजों और घायलों के लिए इमरजेंसी में किया जाता है, उस एबुंलेंस में शराब की तस्करी की जा रही थी.
पुलिस ने एबुलेंस से 48 पेटी शराब के साथ एक आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब ग्वालियर से लाई गई है, जिसे बांटने की प्लानिंग थी. वहीं पुलिस अब ये पता लगाने में जुट गई है कि आखिर ये शराब किसने मंगाई थी और किस क्षेत्र में बांटी जानी थी.
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस में शराब होने की बात क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों से पता चली थी. वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस अवैध शराब की तस्करी के पूरे रैकेट से पर्दा उठाने की बात कह रही है. वहीं सवाल यह भी है कि क्या ड्रग और शराब माफियाओं ने तस्करी के नए तरीके निकाल लिए हैं. हालांकि ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है.