Burning Train In Morena: मुरैना के हेतमपुर स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन सा नजारा दिखा. जहां 20848 उधमपुर एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन गई. ट्रेन की 3 एसी कोच में आग (Three AC coaches burnt) लग गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जिसके बाद ट्रेन को दुर्ग के लिए रवाना कर दिया गया.
उधमपुर एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन
शुक्रवार को उधमपुर से दुर्ग जा रही उधमपुर एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन में तब्दील हो गई. ट्रेन की 3 एसी कोचेस (A1-A2) धू-धू कर जल उठी. इस घटना में एक कोच पूरी तरह जल गई है. आग बुझाने के लिए ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया था।. हादसे में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि कई यात्रियों का सामान इस आग में जल गया.
आग पर पाया गया काबू
उधमपुर एक्सप्रेस में लगी आग को बुझाने के लिए मुरैना और आसपास के क्षेत्र से दमकलों को बुलाया गया था. जीआरपी और जिला पुलिस के जवान भी इस दौरान वहां पहुंच गए थे. पुलिस ने बर्निंग ट्रेन के रुकने पर ग्रामीणों और यात्रियों की भीड़ को जल रही कोचेस से दूर रखा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
दिखा अफरा-तफरी वाला माहौल
उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने पर ट्रेन में अफरा-तफरा मच गई. तेज लपटों के साथ जलती कोचेस (Three AC coaches burnt) को देखने ग्रामीण भी एकत्रित हो गए. इस दौरान वहां मौजूद लोग जलती हुई ट्रेन का वीडियो बनाने लगे. इधर इस ट्रेन से यात्रा कर रहे रहे यात्री खुद को सुरक्षित देख राहत महसूस कर रहे थे.