ETV Bharat / state

Burning Train In Morena: धू-धू कर जली 3 एसी कोचेस, बाल-बाल बचे पैसेंजर्स - बाल-बाल बचे पैसेंजर्स

Burning Train In Morena: मध्य प्रदेश में मुरैना के पास हेतमपुर स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 20848 उधमपुर एक्सप्रेस की 3कोचेस में आग लग गई. ट्रेन उधमपुर से दुर्ग जा रही थी. खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन, रेलवे सहित दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर पहुंची और आनन-फानन में आग बूझाने का काम शुरू किया गया. इस घटना में किसी तरह के जान के नुकसान की खबर नहीं है.

Burning Train In Morena
उधमपुर एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 8:03 PM IST

Burning Train In Morena: मुरैना के हेतमपुर स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन सा नजारा दिखा. जहां 20848 उधमपुर एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन गई. ट्रेन की 3 एसी कोच में आग (Three AC coaches burnt) लग गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जिसके बाद ट्रेन को दुर्ग के लिए रवाना कर दिया गया.

धू-धू कर जली ट्रेन

उधमपुर एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन

शुक्रवार को उधमपुर से दुर्ग जा रही उधमपुर एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन में तब्दील हो गई. ट्रेन की 3 एसी कोचेस (A1-A2) धू-धू कर जल उठी. इस घटना में एक कोच पूरी तरह जल गई है. आग बुझाने के लिए ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया था।. हादसे में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि कई यात्रियों का सामान इस आग में जल गया.

Burning Train In Morena
आग बूझाने में जुटा प्रशासनिक अमला

आग पर पाया गया काबू

उधमपुर एक्सप्रेस में लगी आग को बुझाने के लिए मुरैना और आसपास के क्षेत्र से दमकलों को बुलाया गया था. जीआरपी और जिला पुलिस के जवान भी इस दौरान वहां पहुंच गए थे. पुलिस ने बर्निंग ट्रेन के रुकने पर ग्रामीणों और यात्रियों की भीड़ को जल रही कोचेस से दूर रखा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Burning Train In Morena
उधमपुर एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन

दिखा अफरा-तफरी वाला माहौल

उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने पर ट्रेन में अफरा-तफरा मच गई. तेज लपटों के साथ जलती कोचेस (Three AC coaches burnt) को देखने ग्रामीण भी एकत्रित हो गए. इस दौरान वहां मौजूद लोग जलती हुई ट्रेन का वीडियो बनाने लगे. इधर इस ट्रेन से यात्रा कर रहे रहे यात्री खुद को सुरक्षित देख राहत महसूस कर रहे थे.

Burning Train In Morena: मुरैना के हेतमपुर स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन सा नजारा दिखा. जहां 20848 उधमपुर एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन गई. ट्रेन की 3 एसी कोच में आग (Three AC coaches burnt) लग गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जिसके बाद ट्रेन को दुर्ग के लिए रवाना कर दिया गया.

धू-धू कर जली ट्रेन

उधमपुर एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन

शुक्रवार को उधमपुर से दुर्ग जा रही उधमपुर एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन में तब्दील हो गई. ट्रेन की 3 एसी कोचेस (A1-A2) धू-धू कर जल उठी. इस घटना में एक कोच पूरी तरह जल गई है. आग बुझाने के लिए ट्रेन को मुरैना के पास हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया था।. हादसे में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि कई यात्रियों का सामान इस आग में जल गया.

Burning Train In Morena
आग बूझाने में जुटा प्रशासनिक अमला

आग पर पाया गया काबू

उधमपुर एक्सप्रेस में लगी आग को बुझाने के लिए मुरैना और आसपास के क्षेत्र से दमकलों को बुलाया गया था. जीआरपी और जिला पुलिस के जवान भी इस दौरान वहां पहुंच गए थे. पुलिस ने बर्निंग ट्रेन के रुकने पर ग्रामीणों और यात्रियों की भीड़ को जल रही कोचेस से दूर रखा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Burning Train In Morena
उधमपुर एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन

दिखा अफरा-तफरी वाला माहौल

उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने पर ट्रेन में अफरा-तफरा मच गई. तेज लपटों के साथ जलती कोचेस (Three AC coaches burnt) को देखने ग्रामीण भी एकत्रित हो गए. इस दौरान वहां मौजूद लोग जलती हुई ट्रेन का वीडियो बनाने लगे. इधर इस ट्रेन से यात्रा कर रहे रहे यात्री खुद को सुरक्षित देख राहत महसूस कर रहे थे.

Last Updated : Nov 26, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.