मुरैना। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले सिंधिया समर्थक लगातार कांग्रेस पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर पार्टी ने ऐतराज जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने उन्हें पहचान दी मान-सम्मान दिलाया. ऐसी मां स्वरूप पार्टी को छोड़कर जाने वाले नेताओं को प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी. खास तौर पर चंबल की धरती कभी गद्दारों को माफ नहीं करती, इसलिए आने वाले उपचुनाव में यहां की जनता इन 5 को भी स्वीकार नहीं करेगी.
बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर लगातार ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा के लोगों के विकास और उनकी समस्याओं के समाधान के अलावा प्रदेश की जनता के लिए कोई काम नहीं किया, इसी मजबूरी के चलते उन्हें कांग्रेस से दूरी बनाकर बीजेपी का दामन थामना पड़ा.
जिस पर प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस विधायक और उपचुनाव में सुमावली विधानसभा के प्रभारी बृजेंद्र सिंह राठौर ने आपत्ति जताई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ ने सभी वर्गों का और सभी क्षेत्रों का ध्यान रखते हुए विकास कार्यों को अंजाम दिया था, लेकिन कुछ अति महत्वकांक्षी लोग थे जो अपनी महत्वाकांक्षाओं को लेकर पार्टी के साथ धोखेबाजी करने पर आमादा थे.
बृजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस पार्टी ने इतने सालों तक इन नेताओं को एक पहचान दिलाई, जनता के बीच उन्हें स्थापित करते हुए उनके मान और सम्मान में वृद्धि की, जिस पार्टी ने इन्हें मां की तरह पाल पोसकर राजनीति में इतना बड़ा किया, उन लोगों ने आज मां जैसी कांग्रेस पार्टी को ही धोखा दे दिया, लेकिन चंबल की जनता कभी गद्दारों और धोखेबाजों को बर्दाश्त नहीं करती. इसलिए आगामी उपचुनाव में जनता ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठी है.