मुरैना। इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन के चलते लोग घरों के अंदर कैद हैं. लेकिन चंबल अंचल में कुछ लोग अभी भी एक दूसरे की जान लेने के लिए आमद हैं. मुरैना जिले के देवगढ़ थाना इलाके के मौधनी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं, दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों पक्षों के अलग-अलग आरोप हैं. एक पक्ष का आरोप है कि, सामने वाला पक्ष राम जानकी मंदिर की जमीन को जोतने के लिए जा रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ. वहीं दूसरा पक्ष खेत की मेड़ तोड़ने का आरोप लगा रहा है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कुछ पुलिस जवानों को जिला अस्पताल में भी तैनात किया गया है.