मुरैना। दुनिया भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण ने दहशत फैला रखी है. कोई दवा न होने के कारण लोग बस परहेज से इससे जीतने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं लगातार इस भयानक स्थिति में भी लोग कोरोना से लड़ रहे हैं और आइसोलेशन सेंटर में भी एक जिंदगी जी रहे हैं. ऐसा ही हुआ मुरैना के आइसोलेशन सेंटर में जहां एक 11 साल की बच्ची का जन्मदिन मनाया गया.
सेंटर में रह रहे सभी लोगों ने मिलकर बच्ची के जन्मदिन पर केक काटा और उसे आशीर्वाद दिया. बता दें बच्ची के पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनके पूरे परिवार को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों को जब मालूम पड़ा की बच्ची के पिता मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है तो सभी लोगों ने रूपए इक्क्ठा कर उसके लिए केक मंगाया और उसके जन्मदिन को खुशनुमा बना दिया.