मुरैना। मुरैना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने जब बालाकोट में आतंकियों पर बम गिराए, तब पूरे देश में खुशी का माहौल था. एयरस्ट्राइक से जहां पूरा देश खुश था वहीं दो जगह मातम था, पहला पाकिस्तान और दूसरा राहुल गांधी के कार्यालय में.
अमित शाह ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 3 महीने में पोने तीन सौ करोड़ की संपत्ति मिली है. जब की शिवराज के 15 साल के शासनकाल में कोई भी आरोप नहीं लगा. कमलनाथ सरकार ने लॉ एंड आर्डर की परिभाषा बदल कर 'लाओ और आर्डर ले जाओ' व्यवस्था लागू कर ट्रांसफर उद्योग चलाया.
अमित शाह ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब हर दिन नया घोटाला होता था. लाखों करोंड़ों के घोटाले कांग्रेस के शासनकाल में हुये थे, जबकि मोदी सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ और न कोई दाग लगा. उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हों, ऐसे लोगों से देश को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भले ही आप लोग नरेंद्र सिंह तोमर को वोट न दें, लेकिन पीएम मोदी के नाम पर जरूर वोट करें.