मुरैना। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं की परीक्षा में प्रदेश में 9वीं रैंक हासिल करने वाले अमन गुप्ता यूपीएससी क्वॉलीफाई करना चाहते हैं. उसके लिए अमन गुप्ता ने पूरा मन बना लिया है, जिसके तहत वह मैथ से ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा से जुड़े सब्जेक्ट की भी तैयारी करेगा.
शहर के व्यवसायी विजय गुप्ता के बेटे अमन गुप्ता इमानुएल मिशन स्कूल के छात्र हैं, जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की परीक्षा में 300 में से 297 अंक प्राप्त किए हैं. अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया है. प्रदेश की मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त करने वाले अमन को स्कूल स्टाफ सहित परिजनों और दोस्तों ने बधाईयां दी हैं. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.
अमन गुप्ता अच्छे अंक हासिल करने के लिए लगभग 9 घंटे प्रतिदिन मेहनत करते थे. साथ ही उन्होंने इनडोर और आउटडोर गेम्स को भी खेलने में कोई रुचि नहीं दिखाई थी. वह आउटडोर गेम खेलने के लिए सिर्फ छुट्टी के दिन ही जाया करते थे. इसी तरह अमन ने प्रदेश की प्रवेश सूची में नौवां स्थान हासिल कर यूपीएससी क्वॉलीफाई करने के लिए अपने लक्ष्य की ओर पहला कदम बढ़ाया है, जिससे उनके हौसले और मजबूत हो गए हैं.