मुरैना। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया ने भोपाल के सयाजी होटल में हुई असंतुष्ट विधायकों की बैठक को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार के लिए चिंता की कोई बात नहीं है. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और मुरैना- श्योपुर लोकसभा प्रभारी अजीत सिंह भदौरिया एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे, जहां मीडिया से बात कते हुए उन्होंने बताया कि सरकार से पार्टी और सहयोगी दल का कोई विधायक असंतुष्ट नहीं है. साथ ही उन्होंने बीते रोज भोपाल के सयाजी होटल में की गई 26 असंतुष्ट विधायकों की गुप्त बैठक को निराधार बताया.
जिन विधायकों ने बैठक में भाग लिया है, उनमें ज्यादातर पहली बार चुनाव जीतने वाले विधायक थे, जो कांग्रेस,सपा और बसपा के बताये जा रहे हैं.