मुरैना। जिले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के दौरे पर पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किस कदर खींचतान मची हुई है. इसका ये ताजा उदाहरण है, एक बार का मंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को छोड़कर प्रदेश की कमान संभालना चाह रहा है, तो बात साफ है कि किस कदर अंदरूनी घमासान मचा हुआ है, जीतू पटवारी को इंदौर के अलावा कोई नहीं जानता है. मंत्री कंषाना ने कहा कि वो दोनों नेताओं को अलग कर रहा है. कांग्रेस में अब सबसे बड़ी गुटबाजी हो रही है.
कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने जीतू पटवारी पर हमला करते हुए कहा कि जीतू राजा को छोड़कर आगे आना चाहता है और हीरो बनना चाहता है. इस तरीके की गुटबाजी से भाजपा को बहुत बड़े फायदे होंगे. इनमें आपस की फूटन से भाजपा को चुनाव जीतने में आसानी होगी, लेकिन चंबल-अंचल में जीतू पटवारी और कांग्रेस के किसी नेता का कोई वजूद नहीं है.