ETV Bharat / state

मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई जगहों पर की छापामार कार्रवाई

मुरैना में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आया. प्रशासन जिले में करीब आधा दर्जन जगहों पर छापामार कार्रवाई कर मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.

administration raided many places in Morena
प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 1:16 PM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन और मुरैना पुलिस खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में ही पुलिस ने खाद्य विभाग को साथ में लेकर अम्बाह, पोरसा, देवगढ़, उमरिया पुरा गांव सहित आधा दर्जन से जगहों पर छापा मारा कारवाई की. जिसमें बड़ी मात्रा में मावा,नकली दूध के साथ मिलावट करने वाले केमिकल और रिफाइंड तेल, माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट को जब्त किया गया. इस मामले में पकड़े गए 6 लोगों पर पुलिस एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है. वहीं इनके खिलाफ एनएसए जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन सख्त

पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुंक्त कार्रवाई

एंटी माफिया अभियान के तहत मुरैना में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पुलिस के साथ मिलकर दिन रात ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पिछले तीन चार दिनों में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अम्बाह,सिहोनियां,पोरसा, देवगढ़,सरायछौला और मुरैना में लगातार छापामार कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में नकली दूध,मावा,पाम ऑयल,रिफाइंड ऑइल,माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर, लिक्विड डिटर्जेंट,आरएम कैमिकल को जब्त किया है. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सभी जगह से सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजे हैं. रिपोर्ट आने पर डेयरी संचालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने 6 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर दिया है.

देवगढ़ में कार्रवाई

देवगढ़ थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव मे संचालित कैलादेवी दूध डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. जब डेयरी पर जांच पड़ताल की गई तो टीम को वहां 2 टंकियों में मिलावटी दूध और एक टंकी में घी भरा हुआ मिला. इसके अलावा पाम ऑयल, रिफाइंड केमिकल और डिटर्जेंट पाउडर के अलावा दूध में मिलावट की जाने वाली अन्य खाद्य सामग्री मिली. खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार डेयरी संचालक सियाराम प्रजापति दूध से क्रीम निकालने के बाद सपरेटा दूध में मिलावट कर असली दूध के भाव में बाजार में रोजाना 400 लीटर दूध सप्लाई करता था. ये डेयरी बिना पंजीयन के चल रही थी, इसलिए डेयरी संचालक के खिलाफ देवगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया.

administration raided many places in Morena
प्रशासन की कार्रवाई

सिहोनियां में कार्रवाई

सिहोनिया थाना क्षेत्र के उमरियापुरा गांव में खाद्य सुरक्षा अधिकरी रेखा सोनी ने एक दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पता चला कि ये डेयरी बिना पंजीयन के संचालित हो रही थी. डेयरी संचालक सतेंद्र सिंह तोमर हानिकारक कैमिकलों से मिलावटी दूध को तैयार करता था. रेखा सोनी ने डेयरी से 242 लीटर मिश्रित दूध,26 किलो रिफाइंड ऑयल, 9 किलो केमिकल, 13 किलो मालटो डेक्सट्रिन पाउडर और एक कट्टी में लिक्विड डिटर्जेंट पाया. इसके साथ ही केमिकल द्वारा बनाया गया मिलावटी दूध 30 लीटर भी जब्त किया. जिसे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नष्ट करवा दिया. रेखा सोनी की शिकायत पर सिहोनियां थाने में डेयरी संचालक सतेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

सरायछौला थाने की कार्रवाई

मुरैना जिले के सराय छौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-3 पर चेकिंग के दौरान सराय छोला थाना पुलिस ने धौलपुर की ओर से आ रही एक लोडिंग वाहन पकड़ा. जिसकी तलाशी लेने पर लोडिंग वाहन से 25 बोरी माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर,2 ड्रमों में 400 लीटर आरएम कैमिकल को जब्त किया गया. लोडिंग वाहन के साथ पुलिस ने राजस्थान के सैपऊ का रहने वाला शहिद खान को भी पकड़ा है. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि ये माल मुरैना में सप्लाई करने जा रहा था. जिस पर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता की शिकायत पर सराय छौला थाना पुलिस ने ड्राइवर शहिद खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

माता बसैया थाना की कार्रवाई

माता बसैया थाना पुलिस ने दो दिन पहले डोंगरपुर लोधा गांव में मिलावटी मावा बनाने का कारखाना पकड़ा था. जहां बड़ी जोरशोर से नकली मावा बनाया जा रहा था. जब माता बसैया थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो उस समय वहां गैस की बड़ी चार भट्टियों पर मिलावटी मावा तैयार किया जा रहा था. उसके बाद मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता भी पहुंच गये. जहां टीम को मिलावटी मावा 80 किलो,एक ड्रम में 100 लीटर सिंथेटिक दूध,100 किलो क्रीम,22 किलो डालडा जब्त किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर माता बसैया थाना पुलिस ने डेयरी संचालक अनिल राजपूत और मावा बनाने वाले हलवाई नवाब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया.

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में कार्रवाई

मुरैना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के सुभाषनगर इलाके में संचालित एक डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. जहां डेयरी पर मिलावटी पनीर मिलने की शिकायत मिल रही थी. टीम को डेयरी पर काफी मात्रा में बना हुआ पनीर मिला है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

उप पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के अनुसार शासन के निर्देश के बाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. उनको पकड़ भी रहा है. जैसे-जैसे सूचना मिल रही है वैसे ही कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आग भी मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

मुरैना। मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला प्रशासन और मुरैना पुलिस खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में ही पुलिस ने खाद्य विभाग को साथ में लेकर अम्बाह, पोरसा, देवगढ़, उमरिया पुरा गांव सहित आधा दर्जन से जगहों पर छापा मारा कारवाई की. जिसमें बड़ी मात्रा में मावा,नकली दूध के साथ मिलावट करने वाले केमिकल और रिफाइंड तेल, माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर और लिक्विड डिटर्जेंट को जब्त किया गया. इस मामले में पकड़े गए 6 लोगों पर पुलिस एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है. वहीं इनके खिलाफ एनएसए जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन सख्त

पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की सयुंक्त कार्रवाई

एंटी माफिया अभियान के तहत मुरैना में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पुलिस के साथ मिलकर दिन रात ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पिछले तीन चार दिनों में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अम्बाह,सिहोनियां,पोरसा, देवगढ़,सरायछौला और मुरैना में लगातार छापामार कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में नकली दूध,मावा,पाम ऑयल,रिफाइंड ऑइल,माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर, लिक्विड डिटर्जेंट,आरएम कैमिकल को जब्त किया है. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सभी जगह से सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजे हैं. रिपोर्ट आने पर डेयरी संचालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने 6 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर दिया है.

देवगढ़ में कार्रवाई

देवगढ़ थाना क्षेत्र के सुखपुरा गांव मे संचालित कैलादेवी दूध डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. जब डेयरी पर जांच पड़ताल की गई तो टीम को वहां 2 टंकियों में मिलावटी दूध और एक टंकी में घी भरा हुआ मिला. इसके अलावा पाम ऑयल, रिफाइंड केमिकल और डिटर्जेंट पाउडर के अलावा दूध में मिलावट की जाने वाली अन्य खाद्य सामग्री मिली. खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार डेयरी संचालक सियाराम प्रजापति दूध से क्रीम निकालने के बाद सपरेटा दूध में मिलावट कर असली दूध के भाव में बाजार में रोजाना 400 लीटर दूध सप्लाई करता था. ये डेयरी बिना पंजीयन के चल रही थी, इसलिए डेयरी संचालक के खिलाफ देवगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया.

administration raided many places in Morena
प्रशासन की कार्रवाई

सिहोनियां में कार्रवाई

सिहोनिया थाना क्षेत्र के उमरियापुरा गांव में खाद्य सुरक्षा अधिकरी रेखा सोनी ने एक दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पता चला कि ये डेयरी बिना पंजीयन के संचालित हो रही थी. डेयरी संचालक सतेंद्र सिंह तोमर हानिकारक कैमिकलों से मिलावटी दूध को तैयार करता था. रेखा सोनी ने डेयरी से 242 लीटर मिश्रित दूध,26 किलो रिफाइंड ऑयल, 9 किलो केमिकल, 13 किलो मालटो डेक्सट्रिन पाउडर और एक कट्टी में लिक्विड डिटर्जेंट पाया. इसके साथ ही केमिकल द्वारा बनाया गया मिलावटी दूध 30 लीटर भी जब्त किया. जिसे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नष्ट करवा दिया. रेखा सोनी की शिकायत पर सिहोनियां थाने में डेयरी संचालक सतेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

सरायछौला थाने की कार्रवाई

मुरैना जिले के सराय छौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-3 पर चेकिंग के दौरान सराय छोला थाना पुलिस ने धौलपुर की ओर से आ रही एक लोडिंग वाहन पकड़ा. जिसकी तलाशी लेने पर लोडिंग वाहन से 25 बोरी माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर,2 ड्रमों में 400 लीटर आरएम कैमिकल को जब्त किया गया. लोडिंग वाहन के साथ पुलिस ने राजस्थान के सैपऊ का रहने वाला शहिद खान को भी पकड़ा है. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि ये माल मुरैना में सप्लाई करने जा रहा था. जिस पर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता की शिकायत पर सराय छौला थाना पुलिस ने ड्राइवर शहिद खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

माता बसैया थाना की कार्रवाई

माता बसैया थाना पुलिस ने दो दिन पहले डोंगरपुर लोधा गांव में मिलावटी मावा बनाने का कारखाना पकड़ा था. जहां बड़ी जोरशोर से नकली मावा बनाया जा रहा था. जब माता बसैया थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो उस समय वहां गैस की बड़ी चार भट्टियों पर मिलावटी मावा तैयार किया जा रहा था. उसके बाद मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता भी पहुंच गये. जहां टीम को मिलावटी मावा 80 किलो,एक ड्रम में 100 लीटर सिंथेटिक दूध,100 किलो क्रीम,22 किलो डालडा जब्त किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर माता बसैया थाना पुलिस ने डेयरी संचालक अनिल राजपूत और मावा बनाने वाले हलवाई नवाब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया.

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में कार्रवाई

मुरैना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के सुभाषनगर इलाके में संचालित एक डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. जहां डेयरी पर मिलावटी पनीर मिलने की शिकायत मिल रही थी. टीम को डेयरी पर काफी मात्रा में बना हुआ पनीर मिला है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

उप पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के अनुसार शासन के निर्देश के बाद पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. उनको पकड़ भी रहा है. जैसे-जैसे सूचना मिल रही है वैसे ही कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आग भी मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.