मुरैना। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, आज GRMC से आई रिपोर्ट में 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से विवेकानंद कॉलोनी का एक, आमपुरा का एक, संजय कॉलोनी का एक, सबलगढ़ के दो लोगों सहित अन्य मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2206 पर पहुंच गया है.
वहीं शहर के एक निजी नर्सिंग होम के संचालक की मां 22 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, इनका इलाज ग्वालियर में चल रहा था. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. इसके अलावा मुरैना SDM आरएस बाकना कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकले थे, तबीयत खराब होने पर SDM को ग्वालियर से दिल्ली रेफर कर दिया है.
मुरैना CMHO डॉ आरसी बांदिल को सीटी स्कैन मशीन में कोविड निमोनिया पाया गया, जिसके चलते उनको मथुरा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं पोरसा के लालपुरा गांव निवासी बीज व्यापारी राधेश्याम की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई तो कोरोना संक्रमित निकले, जिसकी वजह से उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही कराया गया.
अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 2206 पर पहुंच गया है, जिसमें से 2061 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 152 पर पहुंच गई है, वहीं 16 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले में होम क्वॉरेंटाइन लोगों की संख्या 122790 है और मुरैना जिले में अभी तक 1 लाख 88 हजार 22 लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है.