ETV Bharat / state

मुरैना में फीमेल वार्ड के 11 मरीजों सहित 52 पॉजिटिव, 860 एक्टिव मरीज - हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैम्पल

मुरैना में कोरोना के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. 955 लोगों की कोरोना रिपोर्ट में 52 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं एक्टिव मरीज कम होकर 860 हो गए हैं.

52-positive-860-active-patients-including-11-patients-of-female-ward-in-morena
मुरैना में फीमेल वार्ड के 11 मरीजों सहित 52 पॉजिटिव, 860 एक्टिव मरीज
author img

By

Published : May 18, 2021, 1:46 PM IST

मुरैना। जिले में पिछले 5 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. पॉजिटिव मरीजों की कम संख्या आने से लोग खुश हैं. वहीं शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैम्पल की 955 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से कुल 52 मरीज पॉजिटिव पाए गए. 4 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच दुबारा पॉजिटिव आई है अच्छी बात ये है कि 166 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. अब मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का आकंड़ा घटकर 860 पर आ गया है.

मुरैना में 52 मरीज आए

शुक्रवार को GRMC की प्राप्त 181 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 32 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 774 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 52 मरीजों में से 4 मरीज ऐसे हैं जो पहले से संक्रमित हैं. इसलिए नए मरीज 48 ही माने जाएंगे, जिनमें से जिला अस्पताल की महिला स्वास्थ्य कर्मचारी, फीमेल वार्ड में भर्ती महिला मरीज सहित 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा अन्य जगहों से भी लोग पॉजिटिव निकले हैं. अच्छी बात ये है कि शुक्रवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई है जिले में मौत का आंकड़ा 123 पर ही है.

ग्वालियर के बाद मुरैना में नंबर ने बिगाड़ा टीकाकरण का 'गेम'

  • कोरोना संक्रमण का आकंड़ा फिर घटा
तारीख सैम्पल संक्रमित मरीज
1 मई 589 145
2 मई 815 233
3 मई 659 91
4 मई 738 175
5 मई 674 117
6 मई 650 121
7 मई 769 134
8 मई 684 119
9 मई 608 112
10 मई 675 85
11 मई 682 68
12 मई 676 59
13 मई1034 61
14 मई 955 52

जिले में 860 पॉजिटिव मरीज

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 697 पर पहुंच गया है. जिसमें से 6 हजार 779 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर घटकर 860 पर पहुंच गया. सरकारी आंकड़े में अभी भी 58 मौतों की पुष्टि हुई है.

मुरैना। जिले में पिछले 5 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. पॉजिटिव मरीजों की कम संख्या आने से लोग खुश हैं. वहीं शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैम्पल की 955 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से कुल 52 मरीज पॉजिटिव पाए गए. 4 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच दुबारा पॉजिटिव आई है अच्छी बात ये है कि 166 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. अब मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का आकंड़ा घटकर 860 पर आ गया है.

मुरैना में 52 मरीज आए

शुक्रवार को GRMC की प्राप्त 181 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 32 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 774 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 52 मरीजों में से 4 मरीज ऐसे हैं जो पहले से संक्रमित हैं. इसलिए नए मरीज 48 ही माने जाएंगे, जिनमें से जिला अस्पताल की महिला स्वास्थ्य कर्मचारी, फीमेल वार्ड में भर्ती महिला मरीज सहित 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा अन्य जगहों से भी लोग पॉजिटिव निकले हैं. अच्छी बात ये है कि शुक्रवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई है जिले में मौत का आंकड़ा 123 पर ही है.

ग्वालियर के बाद मुरैना में नंबर ने बिगाड़ा टीकाकरण का 'गेम'

  • कोरोना संक्रमण का आकंड़ा फिर घटा
तारीख सैम्पल संक्रमित मरीज
1 मई 589 145
2 मई 815 233
3 मई 659 91
4 मई 738 175
5 मई 674 117
6 मई 650 121
7 मई 769 134
8 मई 684 119
9 मई 608 112
10 मई 675 85
11 मई 682 68
12 मई 676 59
13 मई1034 61
14 मई 955 52

जिले में 860 पॉजिटिव मरीज

अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 7 हजार 697 पर पहुंच गया है. जिसमें से 6 हजार 779 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर घटकर 860 पर पहुंच गया. सरकारी आंकड़े में अभी भी 58 मौतों की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.