ETV Bharat / state

ग्वालियर में मिली कन्हार गढ़ी से चोरी की गई 500 साल पुरानी तोप

मुरैना जिले के जागीरदार परिवार के कन्हार गांव में स्थित एक पुरानी हवेली में लगभग 500 साल पुरानी तोप रखी थी जिसको बलवीर सिंह लगभग 1 साल पहले अपने घर ले गया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर ग्वालियर से तोप बरामद की है.

author img

By

Published : Apr 1, 2019, 5:20 PM IST

500 साल पुरानी तोप

मुरैना| जिले के कन्हार गांव से एक पुरा संपदा तोप को पुलिस और प्रशासन ने ग्वालियर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी बलवीर सिंह के घर से बरामद किया है. बरामद हुई तोप लगभग 500 साल पुरानी है, जिसे मुरैना के शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में रखवा दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

500 साल पुरानी तोप

दरअसल, पहाड़गढ़ स्टेट की 14 गढ़ियों में से एक गढ़ी कन्हार की हुआ करती थी. जागीरदार परिवार के कन्हार गांव में स्थित एक पुरानी हवेली में लगभग 500 साल पुरानी तोप रखी थी जिसको बलवीर सिंह लगभग 1 साल पहले अपने घर ले गया था. मामले की शिकायत बलवीर सिंह के बड़े भाई राजवीर सिंह ने पहाड़गढ़ थाना पुलिस से कि, जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की.

कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिक्षक असित यादव ने एसआई अवनीश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की. कार्रवाई के दौरान बलवीर सिंह, उसकी पत्नी और बच्चों ने तोप ले जाने पर काफी विरोध किया. काफी मशक्कत के बाद तोप को ग्वालियर से लाकर मुरैना के शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में रखवाया गया है.

मुरैना| जिले के कन्हार गांव से एक पुरा संपदा तोप को पुलिस और प्रशासन ने ग्वालियर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी बलवीर सिंह के घर से बरामद किया है. बरामद हुई तोप लगभग 500 साल पुरानी है, जिसे मुरैना के शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में रखवा दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

500 साल पुरानी तोप

दरअसल, पहाड़गढ़ स्टेट की 14 गढ़ियों में से एक गढ़ी कन्हार की हुआ करती थी. जागीरदार परिवार के कन्हार गांव में स्थित एक पुरानी हवेली में लगभग 500 साल पुरानी तोप रखी थी जिसको बलवीर सिंह लगभग 1 साल पहले अपने घर ले गया था. मामले की शिकायत बलवीर सिंह के बड़े भाई राजवीर सिंह ने पहाड़गढ़ थाना पुलिस से कि, जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की.

कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिक्षक असित यादव ने एसआई अवनीश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की. कार्रवाई के दौरान बलवीर सिंह, उसकी पत्नी और बच्चों ने तोप ले जाने पर काफी विरोध किया. काफी मशक्कत के बाद तोप को ग्वालियर से लाकर मुरैना के शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में रखवाया गया है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कन्हार गांव से एक पुरा संपदा तोप को पुलिस और प्रशासन ने ग्वालियर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी बलवीर सिंह के घर से बरामद किया है।बरामद हुई तोप लगभग 500 वर्ष पुरानी है।जिसे मुरैना के शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में रखवा दिया गया है। और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वीओ1 - जानकारी के अनुसार पहाड़गढ़ स्टेट की 14 गढ़ीयों में से एक गढ़ी कन्हार की हुआ करती थी। जागीरदार परिवार के कन्हार गांव में स्थित एक पुरानी हवेली में लगभग 500 वर्ष पुरानी तोप रखी थी।जिसको बलवीर सिंह के द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व ही ग्वालियर अपने घर ले गया था। जिसकी शिकायत बलवीर सिंह के बड़े भाई राजवीर सिंह ने पहाड़गढ़ थाना पुलिस से कि,जिसको गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। जिसके चलते तात्कालिक कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी किया जिसमें तोप को म्यूजियम में रखने का आदेश दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक असित यादव द्वारा एसआई अवनीश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की। पुरातत्व विभाग के अशोक शर्मा एवं स्थानीय महाराजपुर थाना पुलिस के साथ मुरैना पुलिस ने टीम ने ग्वालियर के दीनदयाल नगर में रहने वाले बलवीर सिंह के घर दबिश देकर से तोप को बरामद किया।कार्यवाई के दौरान बलवीर सिंह व उनकी पत्नी बच्चों सहित तोप ले जाने पर काफी विरोध किया।काफी मशक्कत के बाद तोप को ग्वालियर से लाकर मुरैना के शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल संग्रहालय में रखवा दिया गया है।


Body:बाईट1 - अशोक शर्मा - पुरातत्व अधिकारी
बाईट2 - असित यादव - एसपी मुरैना


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.