'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान का मंडला में दिखा दम, बच्चों से लेकर अधिकारियों ने भरी रफ्तार - MANDLA MAI HUN ABHIMANYU CAMPAIGN
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 10, 2024, 10:41 PM IST
मंडला: गुरुवार सुबह 8 बजे मंडला में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था. यह आयोजन मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे 'मैं हूं अभिमन्यु' अभियान के तहत किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके शामिल हुईं. उन्होंने मैराथन को मण्डला पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मैराथन पुलिस लाइन से शुरू होकर बैगा बैंगी चौक से होते हुए स्टेडियम ग्राउंड मण्डला में समाप्त हुई. मैराथन रैली का उद्देश्य स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, सायबर सुरक्षा तथा महिलाओं के प्रति सहयोग, सम्मान व समानता की दिशा में सार्थक कदम उठाना है. इस रैली में कलेक्टर कार्यालय, पुलिस विभाग, वन विभाग, जिला पंचायत, नगर पालिका व शासकीय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिकों सहित करीब 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.