हैदराबादः आज 11 अक्टूबर, 2024 शुक्रवार, के दिन आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस तिथि पर माता दुर्गा का शासन है. इस दिन पितृ पूजा की जा सकती है, लेकिन अधिकांश कार्यों के लिए ये अशुभ तिथि मानी जाती है.
मां लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ है नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा धनु राशि और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र धनु राशि में 13:20 से लेकर 26:40 तक फैला है. इसके शासक ग्रह शुक्र है और देवता वरुण है. पूर्वाषाढ़ का मतलब होता है, विजय से पूर्व. इस नक्षत्र में किसी भी बड़े काम की तैयारी करना अच्छा रहता है. इस नक्षत्र में माता लक्ष्मी की पूजा करना शुभ रहता है.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 10:58 से 12:25 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.
आश्विन मास की अष्टमी, पितृ पूजा का है दिन
- 11 अक्टूबर का पंचांग :
- विक्रम संवत : 2080
- मास : आश्विन
- पक्ष : शुक्ल पक्ष
- दिन : शुक्रवार
- तिथि : अष्टमी
- योग : सुकर्म
- नक्षत्र : पूर्वाषाढ़ा
- करण : बव
- चंद्र राशि : धनु
- सूर्य राशि : कन्या
- सूर्योदय : 06:34:00 AM
- सूर्यास्त : 06:17:00 PM
- चंद्रोदय : 01:55:00 PM
- चंद्रास्त : 12:19:00 AM
- राहुकाल : 10:58 से 12:25
- यमगंड : 15:21 से 16:49