नई दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. मनोज तिवारी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा ईडी को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के निर्णय का स्वागत किया.
सांसद मनोज तिवारी ने एलजी द्वारा केजरीवाल के खिलाफ ईडी को मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा;''केजरीवाल पर ईडी द्वारा केस चलाया जाना एक स्वागत योग्य कदम है. चाहे व्यक्ति किसी भी बड़े पद पर हो, अगर वह जुर्म करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. ईडी को केस चलाने की इजाजत मिल गई. हमें पूरा भरोसा है कि शराब घोटाले में दिल्ली के गरीबों का पैसा लूटा गया है. केजरीवाल शराब घोटाले के जिम्मेदार हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. आरोपी चाहे कितना भी ताकतवर हो, उसे सजा जरूर मिलेगी.''
Delhi: BJP MP Manoj Tiwari on the approval given by LG V.K. Saxena, sanctioning the Enforcement Directorate (ED) to prosecute AAP National convenor Arvind Kejriwal in the excise policy scam case, says, " the case being filed against arvind kejriwal by the enforcement directorate… pic.twitter.com/EPWwpzT1zn
— IANS (@ians_india) December 21, 2024
"प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना स्वागत योग्य बात है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति चाहे कितने भी ऊंचे पद पर क्यों न हो, अगर उसने कोई अपराध किया है, तो उसकी जांच जरूर होनी चाहिए. अगर वह दोषी पाया जाता है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए"-मनोज तिवारी, भाजपा सांसद
मनोज तिवारी का राहुल गांधी पर हमला: मनोज तिवारी ने सांसद परिसर में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा सांसदों को धक्का देने के मामले में भी कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया है. उन्होंने एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिराया. देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. राहुल गांधी का व्यवहार उस दिन एक गली के मवाली जैसा था. इसे लोकतंत्र में कहीं से भी स्वीकार नहीं किया जा सकता.
#WATCH Delhi: On AAP national convenor Arvind Kejriwal announces Dr Ambedkar Scholarship, BJP MP Manoj Tiwari says, " in every state of our country, the narendra modi government provides special scholarships to the scheduled castes. in delhi, arvind kejriwal has stopped it. at the… pic.twitter.com/tGk2bnANoN
— ANI (@ANI) December 21, 2024
"हमारे देश के हर राज्य में नरेंद्र मोदी सरकार अनुसूचित जातियों को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान करती है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने इसे बंद कर दिया है. चुनाव के समय वह कह रहे हैं कि वह ऐसा करेंगे. आप 10 साल तक क्या कर रहे थे? चुनाव के समय आप जो कह रहे हैं, जनता उस पर विश्वास नहीं करने वाली है."-अरविंद केजरीवाल द्वारा अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया
बाबा साहेब का सम्मान नहीं करती है कांग्रेस: राहुल गांधी के आचरण को असंवैधानिक और असंस्कारिक बताते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि इस पर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर एक महिला सांसद के साथ अभद्रता करने का आरोप भी है. यह घटना संसद में हुई थी. उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की एक महिला सांसद ने इस पर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी. तिवारी ने कांग्रेस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि नेहरू जी ने बाबा साहेब को मंत्रिमंडल से बाहर करने की बात की थी. जब तक कांग्रेस की सरकार थी, तब तक बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया गया, उनकी जयंती पर समर्पित स्मारक बनवाने की बात भी कांग्रेस ने नहीं मानी, और अब यह काम पीएम मोदी ने किया. कांग्रेस का रवैया हमेशा बाबा साहेब को नजरअंदाज करने का रहा है.
ये भी पढ़ें: