ETV Bharat / state

मुरैना में कोरोना का कहर: 4 जवानों सहित 212 मरीज मिले पॉजिटिव - madhya pradesh news

मुरैना जिले में जनता कर्फ्यू के 9 दिन बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण काबू से बाहर होता जा रहा है. लोगों में दहशत का माहौल है. शनिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने जो हेल्थ बुलिटेन जारी किया उसमें 212 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अच्छी बात ये है कि 115 मरीज स्वास्थ्य होकर घर भेजे गए हैं.

positive patients
मुरैना में कोरोना
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:45 AM IST

मुरैना। मुरैना में शनिवार को GRMC की 342 रिपोर्ट में से 146 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 200 रिपोर्ट में से 66 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर और अस्पताल की 2 महिला कर्मचारी, पुलिस लाइन के 4 जवान, कमिश्नरी ऑफिस का एक बाबू सहित शहर और तहसीलों के गांवों से लोग पॉजिटिव आए है. वहीं जिला अस्पताल में भर्ती 2 वृद्ध महिला मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. इस तरह जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 46 पर पहुंच गया है लेकिन सरकारी आंकड़ों में अभी 35 मौते दर्ज हैं.

positive patients
मुरैना में कोरोना

कोरोना का कहरः शव यात्रा और अंतिम संस्कार को तरस रहे शव

जिले में 1501 पॉजिटिव मरीज

शनिवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 212 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 5 हजार 330 पर पहुंच गया है. जिसमें से 3 हजार 794 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1501 पर पहुंच चुका है. जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले कभी भी जिले में कोरोना के इतने एक्टिव केस नहीं रहे है. वहीं 46 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, सरकारी आंकड़े में 35 मौते हुई है.

कोरोना संक्रमण का आकंड़ा बड़ा

तारीखसैम्पल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
15 अप्रैल40574
16 अप्रैल49570
17 अप्रैल635155
18 अप्रैल545203
19 अप्रैल562196
20 अप्रैल530 149
21 अप्रैल572203
22 अप्रैल894 241
23 अप्रैल798259
24 अप्रैल642212

मुरैना। मुरैना में शनिवार को GRMC की 342 रिपोर्ट में से 146 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 200 रिपोर्ट में से 66 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों में से जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर और अस्पताल की 2 महिला कर्मचारी, पुलिस लाइन के 4 जवान, कमिश्नरी ऑफिस का एक बाबू सहित शहर और तहसीलों के गांवों से लोग पॉजिटिव आए है. वहीं जिला अस्पताल में भर्ती 2 वृद्ध महिला मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. इस तरह जिले में कुल मौतों का आंकड़ा 46 पर पहुंच गया है लेकिन सरकारी आंकड़ों में अभी 35 मौते दर्ज हैं.

positive patients
मुरैना में कोरोना

कोरोना का कहरः शव यात्रा और अंतिम संस्कार को तरस रहे शव

जिले में 1501 पॉजिटिव मरीज

शनिवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 212 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 5 हजार 330 पर पहुंच गया है. जिसमें से 3 हजार 794 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1501 पर पहुंच चुका है. जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले कभी भी जिले में कोरोना के इतने एक्टिव केस नहीं रहे है. वहीं 46 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, सरकारी आंकड़े में 35 मौते हुई है.

कोरोना संक्रमण का आकंड़ा बड़ा

तारीखसैम्पल रिपोर्ट संक्रमित मरीज
15 अप्रैल40574
16 अप्रैल49570
17 अप्रैल635155
18 अप्रैल545203
19 अप्रैल562196
20 अप्रैल530 149
21 अप्रैल572203
22 अप्रैल894 241
23 अप्रैल798259
24 अप्रैल642212
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.