मुरैना। जिले में बीते दो दिनों में कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है. जिसके चलते जिलेवासियों में डर का माहौल है. सोमवार को 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, अब एक बार फिर 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले जिले में 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. डीआरडीई से आई रिपोर्ट में एक बार फिर कोरोना के 19 मरीज मिले हैं. जिसके चलते स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि ये सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे. इनमें से दो मरीज एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी हैं. अब तक जिले में कोरोना के 212 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें 149 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 66 है. संक्रमितों में नेहरू पार्क निवासी कपड़ा व्यवसायी भी शामिल है. बाकी मरीज महाराजपुर रोड, सुभाष नगर, लोहिया बाजार, इस्लामपुरा, अम्बाह रोड, पंचायती धर्मशाला, एक पड़ाव और एक नैनागढ़ रोड के निवासी हैं.