मुरैना। पहली बार एक ही दिन में मुरैना में 100 से अधिक मरीज मिले हैं. मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 115 संदिग्ध संक्रमित मिले हैं. जिला प्रशासन के अनुसार ये आंकड़ा 3 दिन से कुछ रुकी रिपोर्ट को मिलाकर बना है, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि ये रिपोर्ट तो हर बार ही 2 और 3 दिन की मिलाकर आती है. ऐसे में कोरोना मरीजों की संख्या 115 तक पहुंचना साबित करता है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोरोना रोकने के लिए जो प्रयास कर रहा है, वो नाकाम साबित हो रहा है.
पिछले 10 दिनों में कोरोना के 600 से ज्यादा मरीज मिले हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या इस समय 400 से ऊपर है. हाल ही में मरीजों के भोजन को लेकर भी कई शिकायतें आई हैं. मरीजों के टेस्टिंग में भी लापरवाही के मामले सामने आए हैं. अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके बावजूद कलेक्टर प्रियंका दास कोरोना को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के दावे कर रही हैं.
अब तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 833 है. जिसमें से 332 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 501 हैं. इसके अलावा 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.