मुरैना। जिले में पिछले 5 महीनों से कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है, हर दिन यहां मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं देर रात आई GRMC से 274 सैम्पलों की रिपोर्ट में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकी जिले में अब पहले के मुकाबले संक्रमित मरीज कम संख्या में मिल रहे हैं.
इन 10 मरीजों में एक दुकानदार सहित पत्नी और पुत्री पॉजिटिव निकले हैं, वहीं महावीरपुरा से एक, गोपालपुरा का एक युवक जो दिल्ली में बस चालक है, जीवाजीगंज निवासी कपड़ा व्यापारी सहित 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1824 पर पहुंच गया है, जिसमें से 1654 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 159 पर पहुंच गई है, वहीं 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. मुरैना में होम क्वारंटाइन लोगों की संख्या 11,0047 है और अभी तक लोगों की थर्मल स्कैनिंग 1 लाख 80 हजार 566 हो चुकी है.