मंदसौर: जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार दोपहर निकाय चुनाव के मद्देनजर चल रही पर्यवेक्षक की बैठक के दौरान दो कांग्रेस नेताओं के गुटों में हुए विवाद के मामले में प्रदेश हाईकमान ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पर्यवेक्षक बटुकशंकर जोशी कि रिपोर्ट के आधार पर एक गुट के दो नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस कार्यालय में उपजे विवाद पर ध्यानाकर्षण करते हुए उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सोमिल नाहटा और जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री सहित पूर्व जनपद सदस्य असगर मेव को दोषी पाया है. इनके ऊपर अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा ?
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की इस कार्रवाई कि जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवकृष्ण पाटील ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा कि शालीनता को उनके भतीजे युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सोमिल नाहटा ने धूमिल करने का काम किया है. वहीं दूसरी ओर पार्टी कि ओर से हुई कार्रवाई पर सफाई देते हुए सोमिल नाहटा ने बताया कि रविवार को हुए विवाद मे मेरी भूमिका को बदल कर दिखाया गया. मैं मारपीट करने में नहीं बल्कि बीच बचाव करने में शामिल था.
मध्य प्रदेश : बैठक के दौरान आपस में भिड़ें कांग्रेस नेता, जमकर हुई मारपीट
रविवार को कुछ इस तरह का रहा घटनाक्रम
रविवार दोपहर मंदसौर जिला कांग्रेस कार्यालय में निकाय चुनाव के मद्देनजर पर्यवेक्षक के साथ बुलाई गई बैठक के दौरान दो कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गये थे. कांग्रेस कार्यालय में जमकर हुए इस विवाद में दोनों कांग्रेसी नेताओं के बीच इतनी जोरदार हाथापाई हुई कि मारपीट की घटना में शहर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद खलील शेख गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया. कांग्रेस के दो गुटों में हुआ यह विवाद पुलिस थाने के बाद शांत हुआ.
इस विवाद में पूर्व जनपद सदस्य असगर मेव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पूर्व शहर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद खलील शेख की जमकर धुनाई कर दी. पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा बरपा और मारपीट में घायल हुए नेता खलील शेख को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मारपीट में असगर मेव को भी चोटें आई थीं वे भी अस्पताल में भर्ती हुए. इतना ही नहीं दोनों गुटों कि इस मारपीट में अन्य कांग्रेस नेताओं को भी चोटें आई हैं.
घायल खलील शेख ने मारपीट का आरोप पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा के भतीजे युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सोमिल नाहटा पर लगाया था. शेख के मुताबिक बैठक के दौरान हुई बातचीत में सोमिल के इशारे पर असगर मेव व उनके साथियो ने उनके साथ मारपीट की.