मंदसौर। मालवा इलाके की सबसे हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली मंदसौर लोकसभा सीट पर इस बार 6 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इन उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार ने जातिगत समीकरणों के आधार पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यहां निर्दलीय उम्मीदवार रंग लाल धनगर ने गुर्जर और गायरी समाज के साढ़े 3 लाख वोटों के सपोर्ट का दावा किया है. इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं और बीजेपी के तीन विधायकों का अंदरूनी सपोर्ट मिलने का भी दावा किया है. उनके इस दावे के बाद यहां दोनों ही पार्टियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
लोकसभा चुनाव के नामांकन वापसी की तारीख निकलने के बाद मंदसौर सीट पर अब 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा, शिवसेना और हिंदुस्तान निर्माण दल के उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं. इन उम्मीदवारों के अलावा यहां 6 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. गुर्जर और गायरी समाज से ताल्लुक रखने वाले युवा नेता रंगलाल धनगर भी इस बार बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनके मैदान में खड़े होने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के राजनीतिक समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इस सीट पर मंदसौर, नीमच और रतलाम जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और यहां 17 लाख 44 हजार 995 मतदाता इस बार मतदान करने वाले हैं.
इन मतदाताओं में से साढ़े 3 लाख मतदाता गुर्जर और गायरी समाज के हैं. वहीं गायरी समाज के निर्दलीय उम्मीदवार रंग लाल धनगर ने दावा किया कि वे अपने समाज के प्रतिनिधियों के इशारे पर ही चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही पिछले तमाम 16 चुनावों में उनके समाज की हमेशा उपेक्षा हुई है. वहीं उनके समाज को हमेशा केवल वोट बैंक के तौर पर ही उपयोग किया जाता रहा है.
धनगर ने दावा किया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस चुनाव में गुटबाजी की शिकार हैं. वहीं इन दोनों पार्टियों के नाराज नेताओं का भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है. इतना ही नहीं निर्दलीय उम्मीदवार रंग लाल धनगर ने इस संसदीय सीट के सात बीजेपी विधायकों में से 3 विधायकों द्वारा उन्हें अंदरूनी सपोर्ट किए जाने का भी दावा किया है. इस सीट पर खड़े इस निर्दलीय उम्मीदवार के दावे के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के राजनीतिक समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं.