ETV Bharat / state

मंदसौर : डेढ़ किलो अफीम के साथ धराया राजस्थान का तस्कर - जोधपुर जिला निवासी युवक गिरफ्तार

मंदसौर जिले की सीतामऊ थाना पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से डेढ़ किलो अवैध अफीम जब्त की है, साथ ही एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

Police seized one and a half forts illegal opium from Rajasthan accused
राजस्थान के आरोपी के पास से पुलिस ने जब्त की डेढ़ किलो अवैध अफीम
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:21 PM IST

मंदसौर। अफीम तस्करी की रोकथाम के मामलों को लेकर जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सीतामऊ थाना पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर जिले में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, युवक के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो अवैध अफीम बरामद की है.

दरअसल, पुलिस को शुक्रवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाहर जाने की फिराक में हैं और उसके पास मादक पदार्थ है, जिसके बाद पुलिस ने सुवासरा मार्ग स्थित सेमलिया रानी फाटे पर दबिश देकर बाहर जाने की फिराक में खड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम राणाराम सुथार और पता राजस्थान का जोधपुर जिला बताया है. पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक थैले में बंद पैकेट से डेढ़ किलो अवैध अफीम मिली जिसे जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने जब युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने यह माल गांव बरूखेड़ा निवासी रघुवीर सिंह राजपूत से लिया है. जिसके बाद पुलिस रघुवीर सिंह राजपूत की तलाश में जुटी है, वहीं जब्त किए गए माल की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मंदसौर। अफीम तस्करी की रोकथाम के मामलों को लेकर जिले की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सीतामऊ थाना पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर जिले में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है, युवक के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो अवैध अफीम बरामद की है.

दरअसल, पुलिस को शुक्रवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाहर जाने की फिराक में हैं और उसके पास मादक पदार्थ है, जिसके बाद पुलिस ने सुवासरा मार्ग स्थित सेमलिया रानी फाटे पर दबिश देकर बाहर जाने की फिराक में खड़े आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम राणाराम सुथार और पता राजस्थान का जोधपुर जिला बताया है. पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक थैले में बंद पैकेट से डेढ़ किलो अवैध अफीम मिली जिसे जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने जब युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने यह माल गांव बरूखेड़ा निवासी रघुवीर सिंह राजपूत से लिया है. जिसके बाद पुलिस रघुवीर सिंह राजपूत की तलाश में जुटी है, वहीं जब्त किए गए माल की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.