मंदसौर। गरोठ वन परिक्षेत्र में पूनिया खेड़ी में वन विभाग और ग्रामीणों ने 10 फीट के मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. बाद में मगरमच्छ को सुरक्षित गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया गया. ग्राम पंचायत पुनिया खेड़ी के किसान के कुएं में मगरमच्छ के होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर वन परिक्षेत्र की रेस्क्यू टीम को गांव भेजा गया. ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू सफल रहा, जिसे गांधी सागर में छोड़ दिया गया.
मगरमच्छ की मौत और बबूल की कटाई के बाद दो वन रक्षक निलंबित, दो को नोटिस जारी
मगरमच्छ की वजह से कई हादसे हो चुके हैं. गांधी सागर के नजदीक होने से कई मगरमच्छ ग्रामीण एरिया में आ जाते हैं, जिससे ग्रामीण भयभीत होते हैं. बता दें कि वन विभाग बड़ी कठिनाई से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर जलाशय में छोड़ते हैं.