मंदसौर। आयकर विभाग ने जिले में सात अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है. विभाग के तीन दर्जन अधिकारी मंगलवार सुबह से ही तेल और सराफा कारोबारियों के ठिकानों की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा चाट-भजिया विक्रेता के घर भी अधिकारी जांच के लिये पहुंचे हैं.
कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम सबसे पहले धान मंडी स्थित कृष्णा ऑयल कंपनी के ऑफिस पहुंची, जहां उसने काजगात खंगाले और फाइलों को चेक किया. इसके अलावा अधिकारियों की तीन टीमों ने कालाखेत स्थित सिद्ध ज्वेलर्स के निवास और संतोष भजियावाला के अलावा विजय चौधरी के घर भी जांच शुरू की.
वहीं, विभाग के अधिकारियों ने मंदसौर के अलावा दलोदा में भी एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान क्लीनिक के दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. इन तीनों टीमों में मंदसौर, रतलाम, इंदौर और उज्जैन के अधिकारी एक साथ जांच कर रहे हैं.