मंदसौर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने निर्वाचन की कार्रवाई शुरू कर दी है. निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद यहां अध्यक्ष पद का चुनाव 17 फरवरी को होने वाला है. जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने चुनाव और मतदान की कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है.
17 फरवरी के दिन नगर पालिका परिषद के सभी 40 पार्षद चुनाव मैदान में खड़े हुए पार्षद उम्मीदवारों में से मतदान के आधार पर अध्यक्ष चुनेंगे. बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों में सीधी टक्कर के आसार बन रहे हैं. हालांकि दोनों ही पार्टियों ने अभी तक अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए है. दोनों ही पार्टियों में फिलहाल भारी उठापटक का दौर जारी है.
40 पार्षदों वाली इस परिषद में बीजेपी के 23 पार्षद हैं. जबकि कांग्रेस के 17 ही पार्षद है लेकिन बीजेपी में बागी उम्मीदवार के खड़े होने के आसार भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच पार्टी द्वारा तय किए चुनाव प्रभारी चेतन कश्यप और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सभी पार्षदों से आज दोपहर बाद एक गोपनीय स्थान पर मुलाकात की. विधायक और चुनाव प्रभारी ने अध्यक्ष पद की जीत का दावा किया है.