मंदसौर। लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी के कारण इलाके में मादक पदार्थों की जमकर तस्करी हो रही है, जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने एक गोपनीय रणनीति तैयार की है. मंदसौर SP सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि जिले के सभी चार डिवीजन के लिए विशेष दल गठित किए गए हैं. साथ ही नामी तस्करों की सूची तैयार कर विशेष दल को उनपर नकेल कसने की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं. बता दें, SP ने खुफिया विभाग के जरिए मिल रही सूचनाओं पर मादक पदार्थों की सीमा पर तस्करी के मामले में तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं.
लॉकडाउन के कारण इस साल पुलिस महकमे के ज्यादातर जवान चार महीने पहले से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण की कार्रवाई में तैनात हैं. सीजन का तकाजा और निगरानी के अभाव का मौका देखकर इलाके के कई तस्करों ने इस समय अफीम और उसके मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार जोरों से करना शुरू कर दिया है. हालांकि अनलॉक के बाद पुलिस ने अब अफीम और डोडा चूरा की तस्करी को रोकने और तस्करों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में तेजी से काम शुरू कर दिया है.
पुलिस कार्रवाई से अलर्ट हुई इन तस्करों की लॉबी पर नकेल कसने के लिए मंदसौर SP सिद्धार्थ चौधरी ने एक बड़ी गोपनीय रणनीति बनाई है. SP ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिले के हिस्ट्रीशीटर बदमाश और तस्करों की सूची बनाकर उनकी संपत्तियों को जब्त करवाने के पुलिस अधिकारियों को उन पर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं उन्होंने इलाके के सक्रिय तस्करों की पकड़ के लिए गोपनीय नीति बनाकर उन्हें पकड़ने के भी आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने की कोरोना की समीक्षा बैठक, होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन को लेकर दिए ये निर्देश
लॉकडाउन के कार्यकाल में मालवा इलाके के नामी तस्करों ने बेखौफ होकर सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी की कई वारदातों को अंजाम दिए हैं. पुलिस के आला अधिकारियों को मिली खुफिया सूचनाओं से अब यह मामला जिले की पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है. ऐसे में मंदसौर पुलिस इस पर प्रभावी रोकथाम करने के लिए एक गोपनीय रणनीति पर काम करने में जुट गई है.