मंदसौर। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान और कल्याण के लिए चलाए गए महिला सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत गरोठ नगर में पुलिस प्रशासन ने "आपकी पुलिस आपके गांव" के अंतर्गत जनसंवाद का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ और जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी सहित अन्य अधिकारी रहे.
कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर ने की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने कहा कि पुलिस आम जनता के बीच में एक सेतु का कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस ने कोटवार और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया है.
वहीं विधायक देवीलाल धाकड़ ने संबोधन के दौरान कहा कि महिलाओं और छात्रों को उन पर हो रहे अन्याय को नहीं सहना चाहिए, अगर उनके साथ कुछ गलत हो रहा है तो उन्हें इसका डट कर सामना करना चाहिए और तत्काल पुलिस को सूचना देना चाहिए.
इस समारोह में 8 लेन रोड निर्माण कंपनी जी आर इंस्टाफाकचर ने यातायात सुरक्षा मापदंड जागरूकता अभियान के तहत पुलिस थाना गरोठ के स्टाफ कर्मियों को हेलमेट वितरित किए गए.